Movie prime

पीएम मोदी ने इन जगहों को उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहें ,बोले एक बार घूमने जरूर जाये

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड की यात्रा की है पार्वती  कुंड और जागेश्वर मंदिर गए और पूजा की। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में X पर इन दो धर्म स्थलों की तस्वीरें शेयर की है और कहा है कि यहां जीवन में एक बार जरूर आना चाहता था।  नरेंद्र मोदी ने X पर  लिखा यदि कोई मुझसे पूछे कि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखना चाहिए वह कौन सी जगह होगी मैं कहूंगा कि आपके राज्य में कुमाऊ क्षेत्र के पार्वती  कुंड और जोगेश्वर मंदिर अवश्य देखना चाहिए। 

यहां की प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्र मुक्त कर देगी।  पीएम ने लिखा ,बेशक उत्तराखंड में घूमने लायक कई  प्रसिद्ध जगह है मैं भी अक्सर राज्य का दौरा किया है इसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ पवित्र स्थान शामिल है। यहां जाना सबसे ज्यादा  यादगार अनुभव  हुआ। लेकिन कई वर्षों के बाद पर्वती कुंड और जोगेश्वर मंदिर लौटना विशेष रहा। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पार्वती  कुंड गए थे। सफेद पारंपरिक पोशाक और मैचिंग पगड़ी पहने पीएम मोदी ने यहां शंख और  डमरू बजाकर पूजा की उन्होंने आदि कैलाश का दर्शन किया था। उन्होंने  जोलिंगबॉड  में पार्वती  कुंड के किनारे स्थित शिव पार्वती मंदिर में आरती भी की। ऐसा  माना जाता है की देवी पार्वती ने भगवान शिव का दिल जीतने के लिए या लंबे समय तक तपस्या की थी।