Movie prime

Chai GPT की दूकान देख लोग हुए हैरान ,बोले अब तो इस पर AI भी नौकरी नहीं ले सकता

 

इस देश में कुछ भी ट्रेंडिंग  में  होता है ,लोग उसे अपना लेते हैं , क्रिएटिविटी और जुगाड़ के मामले में भारत को कोई टक्कर नहीं दे सकता। अभी हाल ही में हमने देखा कि देश में कई दुकानें से खुल चुकी है जो डिग्री के नाम से चल रही है।  एमबीए चायवाला , बी टेक पानी पूरी वाला ,Graduate चायवाली तमाम ऐसी दुकाने जो उदारहण है। 

Chai GPT  के नाम से एक चाय की दुकान भी खुली है


 अभी हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसकी तस्वीर में आप देख सकते हैं। यह Chai GPT  के नाम से एक चाय की दुकान भी खुली है। यह शॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ChatGPT के नाम पर की गई है। चैट जीपीटी का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट है जहां आपको सभी सवालों का जवाब आसान भाषा में मिल सकता है। चाय जीपीटी के नाम पर इस दुकान की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की गई है। इसे @swatic12 नाम के यूजर ने 17 मई को शेयर की है। 

null


 इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा ,कैप्शन में यूजर ने लिखा ,सिलिकॉन वैली वाले।  हमारे पास बेस्ट स्टार्टअप आईडियाज है।  वहीं इंडियन टी शॉप्स का अलग ही जलवा है!  खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 53 हजार से अधिक  न्यूज  मिल चुके थे। वहीं इस तश्वीर  पर कई लोगों ने कमेंट भी देखने को मिल रहे  है। तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स   देखने को मिले  एक  यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा , - भारत में जुगाड़ ही जुगाड़ है। वहीं इस तस्वीर पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है-  इसकी नौकरी तो AI ले ही नहीं सकता है।