कभी सोने की कीमत थी 1 लीटर पेट्रोल के जितनी ,पुराना बिल देखकर लोगो की आँखे रही फ़टी की फ़टी

महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही है कि चीजों की कीमत कब कितनी बढ़ जाए इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। गरीब लोगों के लिए दो समय की रोटी भी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है।ऐसे बिल सोशल मीडिया में आए दिन वायरल हो रहे है। पुराने बिल देख लोगों की आंखें फटी रह जाती है। अभी कुछ दिन पहले बुलेट का बिल वायरल हुआ उसके बाद साइकिल का बिल मिल वायरल हो और उसके बाद गेहूं की कीमत काफी पुराना बिल वायरल हुआ था।
यह बिल है सोने के गहनों का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
अब इस लिस्ट में एक और पुराना बिल जुड़ गया है और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है यह बिल है सोने के गहनों का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुराने बिल की रसीद के मुताबिक यह बिल साल 1959 का है यानी कि करीब 64 साल पुराना उस दौर में सोने की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। उस दौर में एक तोले सोने की कीमत केवल ₹113 थी इतने में अब एक चॉकलेट भी नहीं मिलती आज 1 तोले सोने की कीमत 52000 पार कर गई। वायरल बिल के मुताबिक यह बिल 3 मार्च 1959 का है।
बिल पर खरीददार का नाम शिवलिंग आत्माराम है
बिल महाराष्ट्र के वामन निंबाजी अष्टेकर नाम की दुकान का है । बिल पर खरीददार का नाम शिवलिंग आत्माराम है। बिल से पता चलता है कि आत्माराम ने सोने और चांदी के गहने खरीदे जिनकी कुल कीमत ₹909 थी। अब यह पुराना बिल वायरल हो रहा है इस बिल को देखकर हर कोई हैरान है। लोगों का कहना है कि अच्छे दिन तो वही थे। कुछ ने कहा कि उस समय ₹113 भी आज के 50,000 के बराबर है। लोग इस पुराने बिल पर काफ़ी कमेंट कर रहे हैं।