Movie prime

OMG :स्कुल से लौट रही बच्ची को जब सांड ने पटका उठा-उठाकर ,ऐसा जानलेवा वीडियो देख लोगो के उड़े होश :Video

 

अक्सर सड़कों और खुले मैदाने पर आवारा पशुओं को घूमते हुए देखा जा सकता है। लेकिन कई बार गुस्से में तिलमिलाते हुए पशु अपने आसपास से गुजर रहे लोगों पर हमला भी बोल देते हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों एक ऐसा ही दिल -दहलाने वाला वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है जिसमें स्कूल से घर लौट रही छोटी बच्ची पर गाय  हमला  करती हुई नजर आ रही है।  इस दौरान बच्ची को बचाने के लिए मची चीख -पुकार के बीच लोग मदद करने के लिए भी आगे  आते हुए नजर आये। 

राजधानी चेन्नई केएमएमडीए कॉलोनी को बताया जा रहा है

 यह खतरनाक वीडियो तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई केएमएमडीए कॉलोनी को बताया जा रहा है। जहां गली से गुजर रही  एक छोटी बच्ची पर गाय ने अपने सींगो से हमला करते हुए उसे उठाकर जमीन पर पटकती हुई नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गाय एक छोटी बच्ची पर बार-बार हमला करते हुए दिखाई पड़ रही है। पिछले 9 अगस्त को ही इस घटना का सीसीटीवी वाकई चौंकाने वाला है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे तकरीबन 9 साल की बच्ची अपनी मां और 5 साल के भाई के साथ स्कूल से लौट  रही थी। तभी दो गाय गली में उनके आ जाती है। इसी बीच अचानक एक गाय पीछे मुड़ते ही छोटी बच्ची पर हमला कर देती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाय अपने सींग से उठाकर उसे जमीन पर पटक देती है और एक के बाद एक कहानी हमले कर देती है। पीड़ित बच्ची की मां चींख  सुनकर वहां पहुंचे लोग पत्थर मार कर  भगाने की हर संभव कोशिश करने लगते हैं। 


 


 


 

null


भयानक दृश्य पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया  

लेकिन गुस्से में  तिलमिलाने बच्चे पर बार-बार वार करने लगती है। इस दौरान बड़ी ही मुश्किल से किसी तरह बच्चों को गाय  के कहर से बचाया जा सके। यह भयानक दृश्य पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया  और अब  तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक गाय से बच्चे को छुड़ाने के बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है यह इस हादसे के बाद चेन्नई नगर निगम के अधिकारी एक्टिव हो गए। इसी बीच  जानवरों को पकड़ने वाली टीम ने हमलावर गाय को पकड़ लिया। वहीं दोनों गायों के मालिक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी गई इस मामले पर निगम अधिकारों को कहना है कि सड़कों पर खुला घूम रहे जानवरों की पहचान कर उन से जनता को होने वाली असुविधा या  मवेशी पालन के अन्य मानकों का उल्लंघन होने पर जानवरों के मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा इसके साथ जानवरों को भी पकड़ लिया जाएगा।