Movie prime

OMG :लड़की का वीडियो देख लोग हो गए कन्फ्यूज ,हूबहू साऊथ एक्ट्रेस सौंदर्या की कॉपी है ये लड़की l

 

बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल सितारों की तरह दिखने हावभाव की वजह से अक्सर  मशहूर हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसे लोगों की वीडियो काफी देखा जाता है। शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और अमिताभ बच्चन के  हमशकलों की वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।  लेकिन हाल ही में एक ऐसा  वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गए। 

सूर्यवंशम फिल्म में हीरा ठाकुर की पत्नी का किरदार निभाने वाली साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या की हमशक्ल का वीडियो देख फैन्स  हैरान रह  गए। सौंदया  की हमशक्ल  हूबहू  उनकी तरह दिखती है। इंस्टाग्राम पर  chitra_jii2  नाम के अकाउंट से शेयर यह वीडियो में दिख रही  यह महिला हूबहू  सौंदर्या की तरह नजर आ रही है। वही चेहरा ,वही स्माइल एकदम वैसी ही आंखे।    

A post shared by Chitra❤ (@chitra_jii2)

सौंदर्य  की हमशक्ल का वीडियो देखा कोई भी एक बार के लिए कंफ्यूजन हो जाए। वीडियो पर काफी लोगों ने कमेंट कर कहा  है कि यह महिला बिल्कुल सौंदर्या जैसी दिख रही है और वह उन्हें देख एक बार तो हैरान रह गए। वीडियो पर डेढ़ लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ,में  सौंदर्या मेडम  का बहुत बड़ा फैन हूं , मैं आपसे सहमत हूं कि आप उनके जैसी दिखती हो लेकिन उनसे तुलना ना करें ,वे  माउंट एवरेस्ट से है। वहीं दूसरे ने लिखा ,अगर कैप्शन नहीं पढ़ता  तो यकीन मानिए आपको  सौंदर्या ही  मानूंगा और यह कोई पुराना वीडियो होगा। वह मेरी पसंदीदा अभिनेत्री में से एक है।