OMG :नकल में भी होती है अक्ल की जरूरत ,नकलची लोगो ने उतार दिया रोल नम्बर भी

किसी ने बिल्कुल सही कहा है कि नकल में भी अकल की जरूरत लगती है अब अक्ल ही नहीं हो तो सही से भी नकल नहीं की जा सकती। कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान। डीएलएड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी नगर में इतना मगन हो गए की नकल करते वक्त दूसरे का रोल नंबर भी नकल कर अपनी कॉपी में उतार डाला।
जब विद्यार्थियों की कॉपी जांच के लिए पहुंची तो परीक्षक दंग रह गए। खास बात यह कोई पहला मामला ऐसा नहीं है ऐसे 18 मामलों की जांच हो रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलेनगंज ने डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर का परिणाम पिछले वर्ष 11 अगस्त को घोषित किया था। इसकी स्क्रूटनी का परिणाम 30 जनवरी को जारी किया गया।
डायट में कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान प्रथम सेमेस्टर के लगभग 18 व्यक्तियों की 2-2 कॉपी मिली जिस पर सभी को परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय में भेज दी गई और इन प्रशिक्षको का परिणाम रोक दिया गया। जांच में पता चला कि कुछ विद्यार्थी जाकर अगल -बगल में बैठे थे। नकल मारने के चक्कर में एक दूसरे का नंबर भी उतार डाला। परीक्षा नियामक प्राधिकरण प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि संबंधित शिक्षकों को बुलाकर हस्ताक्षर मिलान करते हुए मामले की हकीकत जानने की कोशिश की जा रही है।