Movie prime

OMG :बुजुर्ग को 12 बार डस चूका है सांप ,शख्स का दावा उसका छोटा भाई सांप बनकर ले रह है बदला

 

पुनर्जन्म में लोगों को को भरोसा भले ही  ना हो। लेकिन यदा -कदा  कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बाद पुनर्जन्म  की कहानी फिर से कहीं जाने लगी  है। झांसी से कथित तौर पर पुनर्जन्म की ऐसी ही घटना घटित होने का दावा किया जा रहा है। दो सगे  भाइयों का झगड़ा हुआ था। दोनों ही भाइयों की हत्या कर दी गई इसके बाद एक भाई का जन्म इंसान के तौर पर तो दूसरे भाई का जन्म सांप के रूप में होने का दावा किया जा रहा है । झांसी मुख्यालय 35 किलोमीटर दूर  चिरगांव थाना क्षेत्र के पट्टी कुमहर्रा गांव में जब एक बुजुर्ग को सांप ने बार-बार काटा तो गांव में डर का माहौल बन गया। 

30 साल की उम्र से शख्स  को पहली बार सांप ने काटा था

30 साल की उम्र से शख्स  को पहली बार सांप ने काटा था। इसके बाद लगातार सांप की काटने का सिलसिला जारी रहा। दावा किया जा रहा है कि बुजुर्गों को अब तक सांप ने  12 बार काटा है । दावा भी किया  जाता है कि जिस  बुजुर्ग को सांप काटता  था उससे पहले सपना आता था कि आज सांप से कटेगा  ,अगले दिन बुजुर्ग  को सांप काटता भी था।  गांव के रहने वाले सीताराम अहिराव  सांप के काटने से दहशत में है।  सीताराम दहशत में जीवन यापन करने के लिए पिछले कई दशक से मजबूर है। सीताराम अहिरवार की जान का दुश्मन काला नाग बना हुआ है। हर साल या 2 साल के अंतराल पर काला नाग सीताराम को डस लेता है। इसके बाद सीताराम उपचार के साथ-साथ गांव के ही मंदिर में जाकर झाडू फूंक करवा कर खुद की जान बचाते  चले हुए जा रहे हैं। 

 छोटा भाई सांप के रूप में जन्म ले चुका है

बुजुर्ग सीताराम अहिरवार दावा करते हुए बताते हैं कि उसकी जान का दुश्मन एक सांप बना हुआ जिससे बदला लेना चाहता है। सीताराम अहिरवार यहां तक दावा कर चुके हैं कि जो सांप उन्हें डस  रहा है। दरअसल में पिछले जन्म में उनका छोटा भाई था। दोनों भाइयों की आपस में लड़ाई हुई इसके बाद दोनों की हत्या कर दी  छोटा भाई सांप के रूप में जन्म ले चुका है और उनकी जान का दुश्मन बना हुआ है। ग्रामीण सीताराम अहिरवार की  झाड़ू करने वाला शख्स शिरोमणि सिंह बुंदेला का दावा है कि जैसे यह सूचना  मिली की  किसी सांप ने सीताराम को काट लिया इसके  बाद सीताराम को ठीक करने के लिए मंदिर में लाया गया।  झाड़ू के दौरान सीताराम में अचानक कोई शक्ति आ जाती  है वो  बताती है कि जो सांप  सीताराम को काट रहा है। यह दरअसल में पूर्व जन्म में सीताराम का छोटा भाई था सीताराम से खुद की हत्या किए जाने का बदला लेने के लिए पुनर्जन्म  में सांप बनकर लगातार बड़े भाई सीताराम को उनकी मौत की नींद सुलाना चाहता है।