OMG :जुए में पत्नी को लगाया दांव , हारने के बाद पत्नी को बोला , अब तुम पर मेरा कोई हक नहीं ,महिला ने सुनाई आप बीती

महाभारत का वह सीन तो सबको याद ही होगा जहाँ पांडवों ने अपनी पत्नी द्रौपदी को दांव पर लगा दिया। ठीक इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है जो एक पति ने जुआ खेलने के दौरान पत्नी को दांव पर लगा दिया और उसे हार गया। बीवी को दांव में हारने के बाद आरोपी ने जीतने वाले दोस्त के घर जाने के लिए दबाव बनाया और कहा अब से वही तुम्हारा मालिक है।
पति के अत्याचार से दुखी होकर पुलिस के पास इंसाफ की गुहार लगाई है
पीड़ित महिला पति के अत्याचार से दुखी होकर पुलिस के पास इंसाफ की गुहार लगाई है। दरअसल यह चौंकाने वाला मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र पूर्वा अहमदनगर का है। जहां एक महिला पुलिस के पास अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए पहुंची। पीड़िता ने कहा अचानक से मेरे पति ने मुझे अपने दोस्त के साथ उनके घर जाने के लिए बोलने लगा। मैंने इसके पीछे की वजह पूछी तो कहने लगा कि मैंने तुम्हें एक जुआ खेलते समय दांव पर लगा दिया अब मैं दांव हार गया इसलिए तुम्हें दोस्त के साथ रहना होगा।
उनकी शादी के 12 साल पहले अहमदनगर में हुई थी
महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी के 12 साल पहले अहमदनगर में हुई थी। पति शुरू से ही शराब का आदी है और रोजाना नशे में धुत रहता है शराब पी कर बदतमीजी भी करता है। मारपीट भी करता है इतना ही नहीं मायके की जायदाद अपने नाम करने का दबाव बनाता है। लेकिन परिवार की खातिर सब सहती रही अब उसने वह काम किया है जिसे मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। मेरा पति मुझे जबरदस्ती अपने दोस्तों के साथ भेजना चाहता है। इसलिए मैं कुछ दिन के लिए घर से डर के कारण दूर चली गई थी अब लौट कर आए तो कहता है कि मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं है मैं तुझे जुए में हार चुका हूं।