OMG :7 साल की बच्ची ने लगवाई मेहँदी तो हुआ ऐसा हाल ,जाना पड़ा हॉस्पिटल

मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन हाथों पर रचना महिलाओं को काफी पसंद आता है। लेकिन कभी-कभी मेहंदी की गड़बड़ी की वजह से केमिकल रिएक्शन होने का भी डर रहता है। यूनाइटेड किंगडम में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ पर 7 साल की बच्ची ब्लैक इंक वाली मेहंदी टैटू की वजह से जल गई और उसके पैरों में निशान पड़ गए।
क्रिस्टी न्यूटन ने फेसबुक पर खुलासा किया कि उनकी 7 साल की बेटी मटिल्डा ने पिछले महीने तुर्की की छुट्टियों के दौरान अपने एक होटल में एक तितली का टैटू बनवाया था। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ,यह खूबसूरत अनुभव के बजाय बच्ची के लिए बेहद डरावना अनुभव साबित हुआ , केमिकल्स बर्न और जलन की वजह से बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्रिस्टी न्यूटन ने मेहंदी के टैटू की तस्वीरें शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा ,कृपया अपने बच्चों को मेहंदी के टैटू बनवाते समय सावधान रहे। मटिल्डा ने छुट्टी के दिन मेहंदी टैटू बनवाया था और यह बिल्कुल ठीक था। एक हफ्ते बाद उसे एलर्जी की प्रतिक्रिया हुई। डॉक्टर ने क्रिस्टी को बताया कि ,कभी-कभी मैं मेहँदी में एक्स्ट्रा पिगमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। पोस्ट के अनुसार ,यह रिएक्शन तब दिखना शुरू हुआ जब परिवार छुट्टियों से इंग्लैंड से लौटा। इसके बाद तुरंत बाद क्रिस्टी ने देखा कि मटिल्डा का टैटू लाल और खुजलीदार हो रहा है और फिर उसकी स्किन में जलन शुरू हो गई। जब 7 साल की बच्ची की जलन तेज होने लगी और खून बहने लगा तो माँ बच्ची को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने पुष्टि की उसे काली मेहंदी से एलर्जी हो रही है।