अब इस कम्पनी ने अपने कर्मचारियों की शादी का उठाया जिम्मा ,यहां जाने पूरी खबर

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन अपने कर्मचारियों की मैचिंग का जिम्मा खुद उठाया है। दरअसल कंपनी ने जनवरी 2023 में एक मेट्रोमोनियल पोर्टल शुरू की है जिसमें कंपनी में काम करने वाले लोग यही काम करने वाले लोगों में अपने जीवनसाथी चुन सकें। कंपनी की ये कोशिश सफल होती दिख रही है।24 फरवरी को इस सर्विस के जरिए कंपनी के दो कर्मचारियों ने शादी की है।
इस सर्विस के जरिए कंपनी के 2 कर्मचारी सीमा यादव और तरुण बंसल मिले
इंडियन ऑयल ने इस सर्विस का नाम IOCians2gether है इस सर्विस के जरिए कंपनी के 2 कर्मचारी सीमा यादव और तरुण बंसल मिले। हाल ही में उन्होंने शादी कर ली। सीमा और तरुण इस नई सर्विस जरिए शादी करने वाला पहला कपल है। इस शादी में IOC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टरचेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकांत माधव वैद्या भी शामिल हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
श्रीकांत ने सोशल मीडिया पर कपल की शादी की फोटो शेयर करते लिखा में तरुण और सीमा के मिलन को लेकर बहुत रोमांचित हूं। हमारे प्लेटफार्म IOCians2gether' के जरिए अपना जीवनसाथी पाने वाला पहला का पहला आपको जीवन में खुशियों की कामना ।