Movie prime

अब इस कम्पनी ने अपने कर्मचारियों की शादी का उठाया जिम्मा ,यहां जाने पूरी खबर

 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन अपने कर्मचारियों की मैचिंग का जिम्मा खुद उठाया है। दरअसल कंपनी ने जनवरी 2023 में एक  मेट्रोमोनियल पोर्टल शुरू  की है  जिसमें कंपनी में काम करने वाले लोग यही काम करने वाले लोगों में अपने जीवनसाथी चुन सकें। कंपनी की ये कोशिश सफल होती दिख रही है।24 फरवरी को इस सर्विस के जरिए कंपनी के दो कर्मचारियों ने शादी की है। 

इस सर्विस के जरिए कंपनी के 2 कर्मचारी सीमा यादव और तरुण बंसल मिले

 इंडियन ऑयल ने इस  सर्विस का नाम IOCians2gether है इस सर्विस के जरिए कंपनी के 2 कर्मचारी सीमा यादव और तरुण बंसल मिले। हाल ही में उन्होंने शादी कर ली। सीमा और तरुण इस नई सर्विस जरिए शादी करने वाला पहला कपल है। इस  शादी में IOC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टरचेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकांत माधव वैद्या भी शामिल हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

ioc

श्रीकांत ने सोशल मीडिया पर कपल की शादी की फोटो शेयर करते लिखा में तरुण  और सीमा के मिलन को लेकर बहुत रोमांचित हूं। हमारे प्लेटफार्म IOCians2gether' के जरिए अपना जीवनसाथी पाने वाला पहला का पहला आपको जीवन में खुशियों की कामना ।