अब 10 अंको वाले मोबाईल नम्बर को ये लोग नहीं करेंगे इस्तेमाल ,यहां जाने क्या है TRAI का नया आदेश

ट्राई ने नया आदेश जारी करते हुए टेलीकॉम कंपनियों को 10 अंकों वाला सामान्य नंबर जैसा कि हम और आप इस्तेमाल करते हैं का प्रयोग सीमित करने के लिए कहा है। आज हम आपको बताते हैं कि आप पर इसका सीधा प्रभाव कैसे पड़ेगा और वहां 30 दिनों के भीतर इसे शुरू करना पड़ेगा। हम और आप से मोबाइल नंबर प्रयोग करते हैं वह 10 अंकों का होता है उसके आगे कंट्री कोड के तौर पर 91 लगा हुआ होता है।
अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आदेश जारी किया है
कंट्री कोड की जगह देश के कई लोग 0 लगाकर भी यूज करते हैं। मोबाइल नंबर से संपर्क साध सकते हैं। अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आदेश जारी किया है उसने कहा है की सामान्य नंबरों का प्रयोग केवल आम लोगों के लिए ही होना चाहिए। सी भी प्रकार से 10 अंकों वाले सामान्य नंबर जैसे दिखने वाले नंबरों से मार्केटिंग कॉल भारत में नहीं की जा सकती है।
कंपनियों पर कार्रवाई कानूनी कार्रवाई की जाएगी
आप रोज प्रतिदिन कंप्यूटर के द्वारा या कस्टमर केयर के द्वारा फालतू के अश्लील नंबर दिखने वाले जैसे नंबरों के फोन रिसीव करते हैं और आखिर में परेशान होते हैं अब इस पर लगाम लगाने के लिए ट्राई ने आदेश पारित कर दिया है। सख्त रवैया अपनाते हुए ट्राई ने इस नए नियम को मानते हुए टेलीकॉम कंपनियों को केवल 30 दिन दिए हैं और कहा है कि इसके अंदर भी कंपनियां उपाय तलाश ले। 60 दिनों के अंदर अनचाहे लोगों को कंपनियों के द्वारा मुक्ति देना होगा और ऐसा नहीं करने पर कंपनियों पर कार्रवाई कानूनी कार्रवाई की जाएगी।