Movie prime

अब हज यात्रियों के लिए कोरोना के रात ये ठीके लगावाने जरूरी ,केवल इतने दिन तक है लिमिट

 

हज और उमराह मंत्रालय ने छात्रों के लिए टीकाकरण को लेकर निर्देश दिए है  इस साल हज के पहले ही दिल्ली यात्री के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया। मंत्रालय ने साफ-साफ कह दिया है कि हज की पहली तीर्थ यात्रियों को कोरोना वेक्सीन  का पूरा डोज लेना अनिवार्य है। 

मंत्रालय ने यह भी कहा कि जिन्होंने पिछले 5 सालों मेंmeningococcal vaccine  नहीं लिया है उन्हें जरूर ले लेना चाहिए। इसके अलावा का सीजन में अगर किसी ने सीजनल seasonal  flu vaccine  नहीं ली है तो उसे भी ले लेना चाहिए । 

हज के इच्छुक लोगों के लिए टीकाकरण अनिवार्य है

मंत्रालय ने कहा कि हज के इच्छुक लोगों के लिए टीकाकरण अनिवार्य है इसलिए जल्दी से जल्द से जल्द लेना चाहिए।  इसके अलावा इसे लेने के लिए अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की मदद लेनी होगी।  जांच के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है। हज के 10 दिन पहले तक हेल्थ केयर फैसिलिटी में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी । Sehhaty app की मदद से वैक्सीन बुक किया जा सकता है। घरेलू तीर्थयात्रियों के लिए वैक्सीन लेना अनिवार्य है।