Movie prime

अब हज यात्रियों को खुद ही करनी पड़ेगी सऊदी रियाल की व्यवस्था ,यहां जाने इसकी पूरी जानकारी

 

भारतीय हज यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार अगर कोई भारतीय हज की यात्रा की इच्छा रखता है तो उसे सऊदी की करेंसी खुद ही जुगाड़ करनी होगी। हज के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च ऐसे में यह नई खबर हज यात्रियों के लिए परेशानी बन गई है। इस बार हज यात्रियों की संख्या अधिक होगी। 

अब यह व्यवस्था शासन या हज कमेटी द्वारा नहीं की जाएगी

क्योंकि कोरोना संक्रमण काल के बाद 65 साल से ऊपर के लोगों पर हज यात्रा पर पाबंदी को  हटा लिया गया है यानी की उम्र को लेकर पाबंदी नहीं है। कहा गया है कि हज यात्रियों को अपने साथ कम से कम 1500 सऊदी रियाल की व्यवस्था करनी होगी। अब यह व्यवस्था शासन या हज कमेटी द्वारा नहीं की जाएगी। 

नए नियम के मुताबिक अभी पैसा उसे खुद ही व्यवस्था करनी पड़ेगी

जाहिर सी बात है इसके बाद लोगों की  नाराजगी साफ तौर पर सामने आ रही है।  अभी तक करीब 21 सो रियाल यानी ₹46599 की व्यवस्था हज कमेटी या शासन के द्वारा होता था जिससे या हज यात्री किस्तों में चुका देता था लेकिन नए नियम के मुताबिक अभी पैसा उसे खुद ही व्यवस्था करनी पड़ेगी।