Movie prime

अब महंगे सिलेंडर से छुटकारा पाने के लिए हो जाये तैयार ,इंडियन आयल अब घरो मेँ देगा एकदम सस्ता कनेक्शन

 

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने लोगों को घरों में सीएनजी और पीएनजी की कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। जल्दी ही ये देश भर में मिलेंगे। कंपनी की योजना डेढ़ करोड़ लोगों को सीएनजी और पीएनजी कनेक्शन देने का है। 

 एलपीजी के मुकाबले सीएनजी और पीएनजी बीच कनेक्शन आपके लिए फायदे का सौदा भी हो सकता है। यह दोनों ही ईंधन एलपीजी की तुलना में काफी सस्ते पड़ते हैं। यह बाजार में मौजूद अन्य ईंधन के मुकाबले 30% तक सस्ते हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन इन तमिलनाडु में ‘एयरवायो टेक्नोलॉजीस’ के साथ मिलकर एक प्लांट लगाया है। सीएनजी सिलेंडर टेस्टिंग यूनिट लगाई गई है। एलपीजी या मोटर स्प्रिट की तुलना में सीएनजी और पीएनजी घरों में इस्तेमाल करने के लिहाज से ‘काफी सुरक्षित’ हैं। यह हवा से हल्की होती है इसलिए किसी तरह का लीकेज होने की स्थिति में तुरंत हवा में मिल जाती है। \


आईजीएल पर सीएनजी के रेट

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ₹73.59/- प्रति किग्रा
नोएडा ₹77.20/- प्रति किग्रा
ग्रेटर नोएडा ₹77.20/- प्रति किग्रा
गाजियाबाद ₹77.20/- प्रति किग्रा
मुजफ्फरनगर ₹81.58/- प्रति किग्रा
मेरठ ₹81.58/- प्रति किग्रा
शामली ₹81.58/- प्रति किग्रा


आईजीएल पर पीएनजी के रेट

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ₹48.59/- प्रति एससीएम
नोएडा ₹48.46/- प्रति एससीएम
ग्रेटर नोएडा ₹48.46/- प्रति एससीएम
गाजियाबाद ₹48.46/- प्रति एससीएम
करनाल ₹47.40/- प्रति एससीएम
गुरुग्राम ₹47.40/- प्रति एससीएम
मुजफ्फरनगर ₹51.97/- प्रति एससीएम
मेरठ ₹51.97/- प्रति एससीएम


इंडेन :घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट

श्रीनगर 1219
आईजोल 1255
अंडमान 1179
अहमदाबाद 1110
भोपाल 1118.5
जयपुर 1116.5

दिल्ली 1103
कोलकाता 1129
मुंबई 1112.5
चेन्नई 1118.5
पटना 1201
लेह 1340

रांची 1160.5
लखनऊ 1140.5
इंदौर 1131
आगरा 1115.5