कस्टमर केयर के नाम पर हो रही संसे ज्यादा ठगी ,इन साइट्स से लोग होते है ज्यादा शिकार

भारत में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं इसके प्रति लोगों में जागरूकता की कमी के कारण इस तरह के मामले बढ़ जाते हैं। सोशल मीडिया समेत गूगल पर फेक कस्टमर केयर की भरमार के कारण इस तरह के फ्रॉड और बढ़ गए हैं। लोगों के द्वारा बैंक संबंधी किसी तरह की परेशानी होने से झट कस्टमर केयर का नंबर निकालना और मदद के लिए कॉल कर देना आम बात है।
कस्टमर केयर नंबर सबसे अधिक फेसबुक और ट्विटर पर होते हैं
मिली जानकारी के अनुसार एक रिपोर्ट में कहा गया कि कस्टमर केयर नंबर सबसे अधिक फेसबुक और ट्विटर पर होते हैं। इसके बाद दूसरे वेबसाइट और सोशल मीडिया भी पीछे नहीं हैं। इनसे भी अपराधी मासूम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इस तरह के फ्रॉड सबसे अधिक उत्तर प्रदेश ,वेस्ट बंगाल और एनसीआर इलाके में होते हैं लोगों के साथ कस्टमर केयर के नाम पर फ्रॉड होता है।
आरोपी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने की कोशिश करने हैं
अधिकतर मामलों में आरोपी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने की कोशिश करने हैं। इसलिए सलाह दी गई है कि बैंक से जुड़ी किसी तरह की परेशानी में आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले और बैंक ब्रांच से संपर्क करें।