मानसून फिर से तैयार है कहर ढाने के लिए ,यहां जानें किन राज्यों में है भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड से लेकर दिल्ली उत्तर प्रदेश समेत देश के कहीं हिस्से मौसम की मार झेल रहे हैं। यूपी में बारिश की विभिन्न घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि उत्तराखंड में अगले 72 घंटे भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सबसे पहले बात राजधानी दिल्ली की। दिल्ली में सोमवार को दिनभर उमस रही हो हल्की बारिश हुई। वह अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के समय के हिसाब से सामान्य है। दिल्ली में साल की सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता दर्ज होने के 1 दिन बाद एयर क्वालिटी खराब हुई और संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई।
न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस किया गया जो मौसम की औसत से दो डिग्री कम है
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस किया गया जो मौसम की औसत से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग में अनुमान लगाया है कि मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम और न्यूनतम तापमान से 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने गाय की 12 से 14 सितंबर तक एक्यूआई के संतोषजनक श्रेणी में रहने की संभावना है।
14 सितंबर तक यह लो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
उत्तराखंड में फिर मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ,फिलहाल बारिश से राहत क्या कर नहीं है पर देश में अगले 72 घंटे भारी बारिश को लेकर येलो और अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक , देश के देहरादून , चंपावत ,नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,टिहरी ,पौड़ी ,बागेश्वर ,चमोली ,अल्मोड़ा ,उत्तरकाशी ,हरिद्वार और बागेश्वर जिले में कहीं तेज गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है जिसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर सतर्कता बरतनी की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी पूर्वनुमान के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन-चार दिन मूसलाधार बारिश की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने 14 सितंबर तक यह लो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसमी विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक , राज्य में एक बार फिर मानसून की गतिविधियां तेज हुई है। उन्होंने बताया इस हफ्ते प्रदेश के अनेक हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। एडवाइजरी के मुताबिक ,अगले 72 घंटे लगातार बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्य भूस्खलन की संभावना है। निचले इलाकों में जल भराव की एडवाइजरी के स्थिति पैदा हो सकती है। नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी की सलाह दी गई है।