Movie prime

शख्स ने पेट्रोल से चलने वाले बाइक को बना दिया इलेक्ट्रिक बाइक ,यहां देखे वायरल वीडियो

 

जुगाड़ से जुड़े कई वीडियोस और तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आती रहती है। हाल ही में एक जुगाड़ का वीडियो सामने आया है जिसमें  एक शख्स  ने अपनी कार को ही चलती फिरती गुमटी बना दिया इसकी  फोटो काफी  देखी गई थी। अब ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो भी काफी देखा जा रहा है। 

पेट्रोल से चलने वाली स्प्लेंडर बाइक को बिजली से चलने वाली बाइक बना दिया

शख्स ने अपनी स्प्लेंडर बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक बना दिया । पेट्रोल से चलने वाली स्प्लेंडर बाइक को बिजली से चलने वाली बाइक बना दिया। शख्स ने आपलेमंदर  बाइक में मोटर लगाई और फिर इसमें  चार बड़ी बैटरी से जोड़ दिया इसका वीडियो काफी देखा जा रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के लाखों न्यूज़ मिल चुके हैं। आप यहां पर इस वीडियो को देख सकते हैं। 

A post shared by Punjab_VIBE :1313 (@punjab_vibe_1313)

 इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई  इसे  यूनिक जुगाड़ बता रहा था किसी ने पैसे की बर्बादी बताया है। एक ने कहा की ,ये टेक्निक देश से बाहर नहीं जानी चाहिए। किसी ने लिखा कि 4 बैटरी ₹15000 की हो गई है लाइफ  भी कम रहेगी। एक ने  लिखा कि ,अगर बाइक चोरी हो गई तो बाइक से ज्यादा नुकसान को बैटरी का नुकशान  हो जाएगा। किसी ने लिखा  ,अगर कंपनी  ये  जुगाड़ देख लेगी तो माथा पकड़ लेगी। कुल मिलाकर लोगों का यह मॉडिफिकेशन अजब-गजब लगा और वे अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं वैसे आपको इस पूरे मामले पर क्या मानना है।