कुमार विश्वास ने एक फल की फोटो शेयर कर लोगो से पूछा इसका नाम

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है इस तस्वीर को कविराज कुमार विश्वास ने शेयर किया। इसके साथ उन्होंने इस फल का नाम बताया है। साथ ही साथ सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा है की इस फल का नाम क्या है। इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जवाब दिया। खबर लिखे जाने तक हजार आठ सौ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था।
म्हारे यहाँ इन्हें “जलेवा” या “शहतूत” कहते हैं । आपके यहाँ ? 😎@KVKutir pic.twitter.com/3XZbp0PbfU
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 31, 2023
म्हारे यहाँ इन्हें “जलेवा” या “शहतूत” कहते हैं । आपके यहाँ ? 😎@KVKutir pic.twitter.com/3XZbp0PbfU
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 31, 2023
वहीं इस तस्वीर पर कई उसने कमेंट करके जवाब दिया है। वैसे क्या आपको इस फल का नाम पता है तस्वीरें देखने के बाद आपको समझ में आ ही गया होगा। की इस फल का नाम क्या है। देश के ज्यादातर जगहों पर इसे शहतूत कहते हैं। कुछ जगहों पर इस फल का अलग नाम है। वैसे इस फल को आपके यहां क्या कहा जाता है कमेंट करके जवाब दे।
उत्तर प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में खास तौर से अवध और पूर्वांचल में इसे "शहतूत" ही कहते हैं ... बस इसका रंग बदलकर लाल और काला हो जाय फिर इसकी खूबसूरती देखिए @DrKumarVishwas जी
— Dev Mani Tripathi (@deva_indian) March 31, 2023
उत्तर प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में खास तौर से अवध और पूर्वांचल में इसे "शहतूत" ही कहते हैं ... बस इसका रंग बदलकर लाल और काला हो जाय फिर इसकी खूबसूरती देखिए @DrKumarVishwas जी
— Dev Mani Tripathi (@deva_indian) March 31, 2023
Bhai wo alag hote hai
— 𝐀𝐧𝐬𝐡𝐮𝐥 𝐌𝐢𝐬𝐡𝐫𝐚 ☕︎ (@PanchalPutra) March 31, 2023
शहतूत इन्हे कहते है
उन लाल काले वालों को हमारे यहाँ तो कत्तूत (करतूत)कहते है
Bhai wo alag hote hai
— 𝐀𝐧𝐬𝐡𝐮𝐥 𝐌𝐢𝐬𝐡𝐫𝐚 ☕︎ (@PanchalPutra) March 31, 2023
शहतूत इन्हे कहते है
उन लाल काले वालों को हमारे यहाँ तो कत्तूत (करतूत)कहते है
कुमार विश्वास ने ट्वीट के साथ कैप्शन भी दिया ,उन्होंने अपने कैप्शन में इस फल के बारे में बता दिया और उन्हें पोस्ट में लिखा ,म्हारे यहाँ इन्हें “जलेवा” या “शहतूत” कहते हैं । आपके यहाँ ? इस ट्वीट पर कई लोगों ने फनी कमेंट देखने को मिल रहे हैं इस एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि, अवध में इसे शहतूत कहते हैं।