यह जाने Project SMART के बारे में ,जो रेलवे स्टेशन के आसपास का नजारा कर देगा चेंज

केंद्र सरकार देश की प्रगति के लिए लगातार प्रयासरत है जिसके लिए कई तरह के परियोजना शुरू की जा रही है। इसी कड़ी में एक और योजना संचालित की जाएगी दरअसल मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे बाद के साथ-साथ हाई स्पीड रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने के उद्देश्य से एक परियोजना लाई गई है ताकि देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाया जा सके।
आखिर क्या है प्रोजेक्ट स्मार्ट
इशके साथ ही रेल यात्रियों और अन्य हितधारकों के लिए पहुंच और सुविधा को बेहतर किया जा सके. इसके लिए "Station Area Development along Mumbai-Ahmedabad High Speed Rail" प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। प्रोजेक्ट स्मार्ट को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से दिया गया है। वहीं जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी और रेल मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन MOU पर हस्ताक्षर किए गए हैं। हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है प्रोजेक्ट स्मार्ट।
'स्टेशन एरिया डेवलपमेंट प्लान' के विकास में अहम भूमिका निभाएगा
इस MOU के तहत मार्ग के 12 स्टेशनों में से चार हाई स्पीड रेलवे स्टेशनों साबरमती ,सूरत ,विरार , ठाणे को विकसित किया जाएगा। साबरमती एक ब्राउन फील्ड डेवलपमेंट है। वही सूरत और विरार और ठाणे ग्रीन फील्ड डेवलेपमेंट है यानी कि साबरमती के पास मौजूदा बुनियादी ढांचा है जिसे सुधार जरूरी है। जबकि बाकी तीन स्टेशनों को नए सिरे से बनाने की जरूरत है। प्रोजेक्ट स्मार्ट का मकसद मुंबई ,अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे स्टेशनों के आसपास के एरिया को डाउनलोड करना है। इसके लिए इन एरिया की विकास योजनाओं और प्रबंधन के लिए राज्य सरकारों नगर निगम और शहरी विकास प्राधिकरण की क्षमता में इजाफा करना है। . यह प्रोजेक्ट चार हाई-स्पीड रेल स्टेशनों के लिए 'स्टेशन एरिया डेवलपमेंट प्लान' के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
प्रोजेक्ट-स्मार्ट में हाई-स्पीड रेलवे स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों को हलचल भरे आर्थिक केंद्रों में बदलने की क्षमता है। इस तरह ये प्रोजेक्ट इन क्षेत्रों के लिए किसी वरदान की तरह साबित होगा. आने वाले समय में इससे आर्थिक आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ेगी।