IRCTC सस्ते में दे रहा है चार धाम यात्रा में जाने का मौका ,यहां जाने टूर के बारे में पूरी जानकारी

चार धाम की यात्रा की ख्वाहिश हर व्यक्ति के मन में होती है लेकिन यात्रा के दौरान होने वाले खर्च को लेकर चिंतित होने के कारण इसे फाइनल रूप नहीं दे पाते हैं। अगर आप चार धाम की यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बार-बार बजट की वजह से नहीं जा पा रहे हैं तो आईआरटीसी की तरफ से आपके लिए बेहतर यात्रा का मौका दिया जा रहा है ।
यह टूर 21 मई से शुरू होगा
आसान और सुविधाजनक यात्रा के लिए आईआरटीसी की तरफ से चार धाम के टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। यह टूर 21 मई से शुरू होगा जिसमें अब 11 दिन और 12 रातघूमते हुए बिताएंगे इस दौरान आपको हरिद्वार ,यमुनोत्री ,गंगोत्री ,केदारनाथ ,बद्रीनाथ ,ऋषिकेश की यात्रा करवाई जाएगी इसकी फ्लाइट मुंबई से मिलेगी।
इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण शुरू हो गया है
21 मई- 1 जून, 28 मई से 8 जून, 4 जून से 15 जून, 11 जून- 22 जून और 18 जून – 29 जून, इसमें 6 अलग अलग तारीखें दी गई हैं, जिनमें से आप कोई एक अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण शुरू हो गया है। इस दौरान यात्रियों को होटल या गेस्ट हाउस या में स्टे, नाश्ता और रात का खाना, हवाई यात्रा आदि की सुविधा दी जाएगी । दो लोगों को 69,900 रुपए और तीन लोगों के लिए 91400 रुपए और परिवार के साथ जाने वाले लोगों के लिए 67, 000 रुपए प्रति व्यक्ति का किराया लगेगा।