Movie prime

आईपीएस ने शेयर किया ऐसा वीडियो जिससे देखकर आप समझ जायेंगे की क्यों जरूरी है कार में सीट बेल्ट और एयरबैग्स

 

सोशल मीडिया पर रोड एक्सीडेंट का एक बुरी तरीके से एक शख्स कार के पूरी तरह से डैमेज होने का एक  वीडियो वायरल हो रहा है। पहली नजर में वाहन की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि इसमें बैठा  कोई भी सवार बचा नहीं होगा पर जब लोग किसी तरह दरवाजा खोलते हैं तो गाड़ी के अंदर से एक शख्स बाहर निकलता है जो पूरी तरह सुरक्षित नजर आता है। 

सीट बेल्ट पहनने और एयर बैग वाली कार यूज करने को लेकर जागरूक कर रहे हैं।

मतलब उसे जरा सी भी खरोंच  नहीं आई। लोग दावा कर रहे हैं कार के सुरक्षा उपकरणों एयर बैग और सीट बेल्ट के कारण ही मुमकिन हो पाया है। ऐसे में इस वीडियो को शेयर करते हुए तमाम लोग वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने और एयर बैग वाली कार यूज करने को लेकर जागरूक कर रहे हैं। यह वीडियो ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी स्वाति ने पोस्ट किया और सीट बेल्ट और एयरबैग्स की इंपॉर्टेंस बताई है। 


 इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 45000 से ज्यादा व्यूज और 1400 से अधिक लाइक मिल चुकी है। साथ ही तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है , कुछ ने कहा कि यह   बेस्ट उदारहण है।  24 सेकंड के क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक कार ट्रक के नीचे घुसी हुयी है। वो  पूरी तरह से पिचक  गई है कुछ लोग बड़ी मशक्कत के गाड़ी का दरवाजा खोल पाते हैं इसके बाद कार में बैठे एक शख्स बाहर निकलता है इसको देख कर उसे इस भयंकर एक्सीडेंट में जरा सी चोट नहीं आई । हर कोई हैरान हैं  और कहा रहा है की  कार में एयर बैग और सीट बेल्ट लगाना बहुत जरूरी है।