Movie prime

भारत के भगोड़े नित्यांनंद ने 30 अमेरिकी शहरों से धोखाधड़ी करके किया ये काम

 

भारत के भगोड़े स्वामी नित्यानंद के कथित देश कैलसा  ने 30 अमेरिकी  शहरों के साथ धोखाधड़ी की है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैलाशा इन शहरों के साथ 'सिस्टर सिटी एग्रीमेंट 'साइन किया था। इस कल्चरल एग्रीमेंट के तहत यह शहर और कैलाशा एक दूसरे के विकास में मदद करते हैं। इसमें धोखाधड़ी यह है की कैलासा  सा नाम का कोई देश दुनिया में है ही नहीं। 

नित्यानंद ने 2019 में दावा किया था कि उसने कैलासा नाम का देश बसाया है

गुरूवार को अमेरिका की फॉक्स न्यूज ने एक रिपोर्ट जारी करके बताया है ओहायो के डेटन से  लेकर वर्जीनिया के रिचमंड और फ्लोरिडा केबुएना पार्क तक कई शहरों का नाम इस लिस्ट में शामिल है।  खुद केलासा की वेबसाइट पर इन सभी शहरों के साथ  समझौते के बारे में लिखा है बता दे की  नित्यानंद ने 2019 में दावा किया था कि उसने कैलासा नाम का देश बसाया है।

नेवार्क और फर्जी देश 'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ कैलासा 'के बीच 12 जनवरी को समझौता हुआ था

 कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी राज्य न्यूजर्सी के शहर नेवार्क ने कैलासा के साथ सिस्टर सिटी एग्रीमेंट खत्म किया था। नेवार्क और फर्जी देश 'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ कैलासा 'के बीच 12 जनवरी को समझौता हुआ था यह सेरेमनी  नेवार्क के सिटी हॉल में हुई थी। लेकिन जब नेवार्क को कैलासा  की असलियत के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत अपना समझौता रद्द कर दियानेवार्क की प्रेस सचिव सुजैन गैरोफलो ने एग्रीमेंट पर पछतावा जताया। उन्होंने कहा- जैसे ही हमें कैलासा की परिस्थितियों के बारे में पता चला हमने एग्रीमेंट खत्म कर दिया। ये एग्रीमेंट धोखे से किया गया था।