Movie prime

भारतीय ने कुवैत में दोस्तों के साथ मिलकर टिकर खरीदा था जीत लिए इतने करोड़ रूपये

 

संयुक्त अरब अमीरात में तरह -तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है जिसमें निवासियों समेत प्रवासियों  को करोड़ों रुपए जीतने का सौभाग्य प्राप्त होता है।  इसी तरह की प्रतियोगिता में भारतीय प्रवासी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और जीत कर हासिल भी कर लेते हैं। 

Dh15 million यानी कि ₹334,027,143.01 जीत लिया

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसी तरह की किसी तरह की एक खबर फिर से सामने आ रही है। अबू धाबी में रहने वाले भारतीय प्रवासी ने Big Ticket raffle में Dh15 million जीत लिया है। आपको बता दें की अबू धाबी  में रहने वाले प्रदीप कुमार नामक भारतीय प्रवासी ने Dh15 million यानी कि ₹334,027,143.01 जीत लिया है। 

 उन्होंने टिकट नंबर  ticket number 048514 प्राप्त की है जो उन्होंने 13 अप्रैल को खरीदी थी। जब उन्हें इस बात की जानकारी के कॉल किया गया तो पता चला कि वह चेन्नई एयरपोर्ट पर थे और अबू धाबी के लिए निकल रहे थे। शो के होस्ट Mr Richard ने उन्हें कॉल कर इस बात की जानकारी दी है।