Movie prime

भयंकर गर्मी में तुड़ी ट्रेक्टर में भरने के लिए किसान ने लगाया ऐसा जुगाड़ की देखकर लोग हो गए हैरान

 

पर्याप्त साधन न  होने पर हमारे देश के लोग अपने किसी भी काम के लिए जुगाड़ लगाना चालू कर देते और कम संसाधनों में भी बेहतरीन और काम  की चीज  हमसे बेहतर कोई और बना ही नहीं सकता। आदमी चाहे गांव का हो या  शहर में कभी ना कभी किसी ना किसी चीज के अभाव में जुगाड़ तो उसी लगानी पड़ती है। गांव वाले ये किसान जुगाड़ लगाने से किसी से पीछे नहीं है। 

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है

जब बात जरूरत की  हो तो यह किसान भी क्रिएटिव  हो जाते है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।  इसलिए किसान अपने दिमाग का बड़ी गजब तरीके से इस्तेमाल किया जाए। गेहूं की फसल कटने के बाद फसल की थ्रेसर में कटाई की जाती है जिससे गेहूं अलग हो जाए और चारा  एक जगह जमा हो जाए। उसके  बाद में उसे गाड़ी या  ट्रॉली में भरकर  कर दूसरे तुड़े की  जगह ले जाते हैं जिसमें बहुत से लोग मेहनत हो जाती है।  

इससे डबल मेहनत को कम करने के लिए किसान ने बहुत अच्छा दिमाग लगाया किसान ने  थ्रेसर से गेहूं काटने के बाद  तुड़ा को ट्रॉली में डाल दिया। उसने थ्रेसर  से थोड़ा निकलवाने वाली जगह को कट्टो से जोड़कर उसे सीधे ट्रॉली से जोड़ दिया। इंटरनेट पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग किसान के इस जुगाड़ वाली वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि देसी किसान की जुगाड़ ने तो कमाल कर दिया। कोई कह रहा है कि देसी जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। यह यूजर कहता है कि ,यह एक बढ़िया सिस्टम है ।