Movie prime

IQ एयर की रिपोर्ट में भारत सबसे प्रदूषित शहरो की सूचि में आठवे स्थान पर ,यहां जाने भारत के सबसे प्रदूषित शहर के बारे में

 

भारत 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश रहा। 2021 में पांचवें नंबर पर था।  हवा प्रदूषण मापने की इकाई आने  PM2.5 में भी गिरावट आई है।  53.3 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर हो गया है। हालांकि चिंता की बात यह है कि अभी भी स्वास्थ्य संगठन की सेफलाइन से 10 गुना से भी ज्यादा हवा में प्रदूषण की जांच करने वाली एजेंसी IQ एयर मंगलवार को वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की है। 

इस रिपोर्ट में दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 19 एशिया के हैं


इसमें 131 देशों का डाटा 30,000 से अधिक ग्राउंड बेस मॉनिटर से लिया गया। इस रिपोर्ट में दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 19 एशिया के हैं जिनमें 14 भारतीय शहर  है। एक शहर अफ्रीकी देश का है । अब तक दिल्ली दुनिया की सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी थी लेकिन इस साल  IQ एयर ने दिल्ली का कोई समय सर्वे किया। एक नई दिल्ली और दूसरा दिल्ली। 

सबसे प्रदूषित शहरों में 72  दक्षिण एशिया के है

सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली  चौथे और नई दिल्ली नौवें स्थान पर है आठवें नंबर पर अफ्रीकी देश चाड  की राजधानी 'अन'जामेना ' है।अगर सर्वे एजेंसी ने दिल्ली को दो भागों में नहीं बांटा होता तो यह अब भी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी होती, लेकिन नई रिपोर्ट के अनुसार तकनीकी तौर पर नई दिल्ली अब दूसरे नंबर पर है। सबसे प्रदूषित शहरों में 72  दक्षिण एशिया के है इनमें ज्यादातर शहर भारत ,पाकिस्तान और बांग्लादेश के हैं। रिपोर्ट में दक्षिण एशिया को वायु प्रदूषण का केंद्र बताया गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर विश्व बैंक ने प्रदूषण में कटौती करने के लिए आने वाले खर्च का एनालिसिस   किया इसके लिए 2 पॉइंट छह अरब डॉलर खर्च करने होंगे।