Movie prime

एमपी में बिजली विभाग ने बिल ना देने पर की भैंस की कुर्की ,मामला पहुंचा शासन के पास

 

मध्यप्रदेश में कुर्की के दौर फिर से वापस आ गए हैं।  बीजेपी जिस पुराने कुर्की का जिक्र करके कांग्रेस सरकार को कोसते थे आज मध्य प्रदेश के सागर में वही संस्कृति की तस्वीरें देखने को मिल रही है। चुनावी साल में यह कर्की कॉन्सेप्ट सरकार को भारी पड़ सकता है। इसमें प्रदेश के सामने आए मामले को लेकर उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नाराजगी जताई है। 

विभाग के सीनियर अधिकारी को नोटिस जारी किया है

उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह ने कहा  ,बिजली विभाग के कर्मचारियों की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले को अमान्य बताते हुए उन्होंने कहा कि सागर वाले हम मामले में हमने आउट सोर्स और 2 नियमित कुल 4 कर्मचारियों को निलंबित किया है जबकि विभाग के सीनियर अधिकारी को नोटिस जारी किया है।  मंत्री ने कहा है मैंने प्रमुख सचिव को सख्त निर्देश दिया है कि प्रदेश में कुर्की की तस्वीरें सामने नहीं आनी चाहिए।

 19 हजार रूपये की बिजली का बिल बकाया होने पर बिजली विभाग कुर्की करने पहुंचा

सागर जिले के पुणे भाई के घर में बहू के नाम पर  19 हजार रूपये की बिजली का बिल बकाया होने पर बिजली विभाग कुर्की करने पहुंचा। पूना  बाई ने बिजली विभाग नहीं  माना और गुंडागर्दी  पर आमदा हो गया। घर का सामान निकाल कर ले जाने लगे। पूना बाई  ने रोकने की कोशिश के बावजूद विभाग  के कर्मचारी नहीं माने और भैंस की कुर्की करा दी गई। ग्वालियर नगर निगम के कृष्ण पाल ने नगर निगम का जलकर  नहीं बना तो नगर निगम के कर्मचारी दिनदहाड़े उसकी भैंस खोल कर ले गए कृष्णपाल पर जल कर का एक लाख से ज्यादा का बिल बकाया बिल चुकाने में देरी हुई तो नगर निगम का अमला पहुंचा और उसकी भैंस खोल कर ले गया।