माईनस 20 डिग्री टेम्प्रेचर में 8 साल का बच्चा केवल बर्फ खाके रहा 2 दिन तक जिन्दा ,बचाव दल भी हैरान

दुनिया भर से कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जो कई बार हैरत में डाल देते हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला अमेरिका से सामने आया है जिसमें 8 साल का बच्चा -20 डिग्री टेंपरेचर में 2 दिन तक फंसा रहा । इस दौरान बच्चे ने खुद को जिंदा रखने के लिए जो कुछ भी किया उसके बारे में जानकर लोग हैरान है। यहां तक कि बचाव दल भी जिंदा रहने के लिए बच्चे की तरकीब को जानकर आश्चर्यजनक है।
यह मामला अमेरिका के विस्कॉन्सिन का बताया जा रहा है
हैरान कर देने वाला यह मामला अमेरिका के विस्कॉन्सिन का बताया जा रहा है। जहां एक बच्चा माइनस 20 डिग्री टेंपरेचर में खुद को जिंदा रखने के लिए हर संभव कोशिश करता रहा। इस 8 साल के बच्चे का नाम नांटे नीमी बताया जा रहा है जो परिवार के लिए जलाऊ लकड़ी इक्क्ठा करने के लिए जंगल गया था। इस दौरान वह रास्ता भटक गया इसी बीच में बच्चा भटकते हुए कहीं और पहुंच गया जब उसे लगा कि वह फंस गया तो वहां से निकलवाने में असमर्थ है तब बच्चे की छोटी पहाड़ी से नीचे छलांग लगा लेता है और एक पेड़ के पास बैठकर छिप जाता है।
ठंड और तूफान से बचने के लिए बच्चे ने पेड़ों की शाखाएं की मदद से झोपड़ी नुमा घर बनाया
News Release - State Police Leads Search Efforts for 8-Year-Old Boy Missing in Porcupine Mountains Wilderness State Parkhttps://t.co/3WOkP6Pxxy https://t.co/v2MxVmy1B3 pic.twitter.com/SwDGRfculH
— MSP Eighth District (@MSPEighthDist) May 8, 2023
News Release - State Police Leads Search Efforts for 8-Year-Old Boy Missing in Porcupine Mountains Wilderness State Parkhttps://t.co/3WOkP6Pxxy https://t.co/v2MxVmy1B3 pic.twitter.com/SwDGRfculH
— MSP Eighth District (@MSPEighthDist) May 8, 2023
हैरानी की बात यह है कि 2 दिन तक बर्फीले तूफान में बच्चा केवल एक वुलेन टीशर्ट पहने खुद को जिंदा रखने में जद्दोजहद में लगा रहा। बताया जा रहा है कि ठंड और तूफान से बचने के लिए बच्चे ने पेड़ों की शाखाएं की मदद से झोपड़ी नुमा घर बनाया इसके साथ ही पत्तियों की मदद से कंबल जैसी चीज तैयार करके बिस्तर भी बनाया। इस दौरान बच्चा पानी पीने के लिए साफ बर्फ खाता था। वहीं इस बच्चे को सूचना पुलिस की लगी तब पुलिस बिना वक्त गंवाए बचाव अभियान शुरू कर दिया। बच्चे को बचाने के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगे हुए थे जो हर जगह बच्चे को ढूंढ रहे थे। इस बीच नौ हेलिकॉप्टर्स की मदद से लगभग 40 वर्गमील क्षेत्र का कोना कोना तलाशा गया, जिसके बाद आखिरकार बच्चा पेड़ के नीचे छिपा बैठा मिल गया. बताया जा रहा है कि, मिशिगन पुलिस ने पहले बच्चे को हेलिकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला और फिर उसे सुरक्षित उसके परिवार से मिलवाया।