अगर देखते है लेट कर घंटो तक मोबाईल तो ये दिल दहलाने वाली खबर है आपके लिए

आप भी देर रात के अक्सर मोबाइल की वीडियो लंबे समय तक देखते रहते हैं तो आपको हुए इस घटनाक्रम से सीख लेना चाहिए और लंबे समय के इस्तेमाल से तुरंत बचना चाहिए । लेटकर मोबाईल देखते-देखते महज 8 साल की बच्ची ने अपनी जान गवा दी। लेकिन आज के दौर को देखते हुए कहा जा सकता है कि ऐसी घटना है अमूमन और भारी संख्या में लोगों के साथ हो सकती है।
आदित्य श्री त्रिशूल जिले के तिरूविलमाला इलाके की रहने वाली थी
त्रिशूल जिले में मोबाइल फटने से एक 8 साल की बच्ची की मौत होती हो गई आदित्य श्री नाम की एक लड़की अपने मोबाइल पर एक वीडियो देख रही थी तभी धमाका हुआ उसके चेहरे पर एक गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। केरल पुलिस की ओर से बताया गया है कि आदित्य श्री त्रिशूल जिले के तिरूविलमाला इलाके की रहने वाली थी। घटना सोमवार रात की थी।
VIDEO को युवती रात में अपने घर में लेटे हुए देख रही थी। फोन एक सेकंड हैंड मोबाइल था जिसे परिवार वालों ने 3 साल पहले खरीदा था। फोरेंसिक टीम ने दुर्घटना के साक्ष्य एकत्रित किए और मामले की विस्तृत जांच पझायन्नूर पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है।
OPPO का था मोबाइल
यह बताया गया है कि इसी तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं, जैसे मध्य प्रदेश के उज्जैन में बड़नगर तहसील क्षेत्र में चार्जिंग के दौरान एक मोबाइल फोन में विस्फोट के कारण एक 60 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई थी। मोबाइल ओप्पो कंपनी का था।