लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड की दूरी नहीं हुयी सहन तो शख्स ने बनाया हजारो किलोमीटर दूर से kiss करने वाला डिवाइस ,मार्केट में मचाई धूम

चीन समेत पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रहे लॉक डाउन के चलते लोग अपनों से नहीं मिल पा रहे थे चीन का एक लड़का भी ऐसे ही अपनी गर्लफ्रेंड से दूर हो गया लॉक डाउन के दौरान उसे अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड की याद आ जाती लेकिन उससे मिल नहीं सकता था। तब उसके मन में यह बात आयी की क्यों न एक ऐसी डिवाइस बनाया जाए जिसके सहारे लोग हजारों किलोमीटर दूर रहकर भी अपने रिश्ते को जी सके और उन्हें दूरी महसूस ना हो।
किसिंग डिवाइस बनाने के लिए अपनी पूरी जमा पूंजी इन्वेस्ट कर दी
उसके बाद उस लड़के ने किसिंग डिवाइस बनाने के लिए अपनी पूरी जमा पूंजी इन्वेस्ट कर दी अभी कुछ दिन पहले यह किसिंग डिवाइस मार्केट में आ गई इसके सहारे दूर कहीं बैठे अपने पार्टनर को किस किया जा सकता है। इस प्रोडक्ट ने आते ही दुनिया में खलबली मचा दी। इसके इतने ऑर्डर से आने लगे की 30,000 से ज्यादा लोगों को इसके लिए इंतजार करना पड़ रहा है। सिलिकॉन से बनी किसिंग डिवाइस सेंसर के सहारे किसिंग डेटा को दो लोगों के बीच ट्रांसफर करती है इसके लिए खास ऐप डाउनलोड करना पड़ता है जिसके बाद इस डिवाइस को फोन की चार्जिंग पॉइंट से लगाना पड़ता है। फिर किसिंग डिवाइस को किस करते हैं जिससे डाटा दूसरी ओर मौजूद पार्टनर की डिवाइस तक जाता है ।
इसकी कीमत लगभग ₹3500 रूपये है
सिलिकॉन लिप्स से उसे भी वैसी किसिंग महसूस होती है इसके साथ साथ वीडियो कॉल का भी ऑप्शन आता है। इस वीडियो को बनाने वालीचीनी इन्वेस्टर झाओ जिन्बो का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉल पर फिजिकल एहसास की कमी महसूस की। इसके बाद उन्हें ऐसी डिवाइस बनाने का आईडिया है। झाओ का कहना है कि उनकी डिवाइस दूर बैठे लोगों को भी पास होने का एहसास देती है। चीन में बने इस डिवाइस की मांग पूरी दुनिया में हो रही है। इसकी कीमत लगभग ₹3500 रूपये है मेल और फीमेल के लिए अलग-अलग तरह की किसिंग डिवाइस दी जाती है। कंपनी ने शुरुआत में ट्रायल के बतौर 3000 डिवाइस बनाई थी वह सारी बिक गई इसके अलावा कंपनी को 30,000 से ज्यादा नए ऑर्डर मिले हैं।