पूर्वोत्तर में बीजेपी जीती तो मोदी ने विपक्षी कहते है मोदी मरजा ,जनता कहती है मोदी मत जा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा , नगालैंड और मेघालय चुनाव परिणाम के बाद गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय पहुंचे इस दौरान उन्हें तीनों राज्यों की जनता का आभार जताया और विपक्षी दलों पर जमकर तीर चलाए साथ ही उन्होंने बीजेपी की जीत के मंत्र बताएं। पीएम ने कहा यह कुछ विशेष शुभचिंतक है उन्हें सोचकर पेट में दर्द होता है कि बीजेपी की जीत का राज क्या है तो मैं ज्यादा टीवी नहीं देख पाता हूं।
बीजेपी की जीत का रहस्य त्रिवेणी
लेकिन मैंने अभी देखा नहीं है कि ईवीएम पर कोई गाली शुरू हुआ या नहीं मैं हर शुभचिंतक को बीजेपी की सफलता का रहस्य बताना चाहता हूं बीजेपी की जीत का रहस्य त्रिवेणी। यानी तीन धाराओं का संगम है। पहला बीजेपी सरकार का कार्य ,दूसरा है बीजेपी सरकार की कार्य संस्कृति और तीसरी में बीजेपी की कार्यकर्ताओं का सेवा भाव तीनों मिलकर बीजेपी की शक्ति को 1+1+1 यानी 111 गुना बढ़ा देते हैं।
कुछ लोग बेईमानी भी कट्टरता से करते हैं यह कट्टर लोग होते हैं कि मर जाओ मोदी
पीएम मोदी ने जहां कहा कि एक तरफ लोग मेरी कब्र खोदने की कोशिश कर रहे हैं दूसरी तरफ बीजेपी बढ़ती जा रही है। कुछ लोग बेईमानी भी कट्टरता से करते हैं यह कट्टर लोग होते हैं कि मर जाओ मोदी , देश का है रहा है कि मत जा मोदी ,उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस में छोटे दलों के प्रति नफरत दिखा दी। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन करके कह रहे हैं कि यह तो छोटे राज्य हैं ऐसा कहना यहां के लोगों का अपमान है कांग्रेस की ही नफरत में इलेक्शन में डुबाने का काम करेगी।