Movie prime

हुयी स्पेशल 196 ट्रैन चालु ,यहां जाने कौनसे रुट पर चेलगी ये ट्रेन्स

 

होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से 196 स्पेशल ट्रेन्स की व्यवस्था की गई है अपने आधिकारिक बयान में रेलवे मिनिस्ट्री ने कहा है यह इस होली पर्व के अवसर पर यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए 196 स्पेशल ट्रेंस की  491 trips  शुरू की जाएगी। 

किन रूट पर चलाई जाएंगी ट्रेनें?

बताते चलें कि भारतीय रेलवे के अनुसार Delhi- Patna, Delhi- Bhagalpur, Delhi-Muzaffarpur, Delhi-Saharsa, Gorakhpur- Mumbai, Kolkata-Puri, Guwahati- Ranchi, New Delhi- Sri Mata Vaishno Devi Katra, Jaipur- Bandra Terminus, Pune- Danapur, आदि रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है जिसके बाद उन्हें आवागमन में असुविधा होती है।

सुरक्षा  के लिए जवानो  की तैनाती 

भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है इसके साथ उनकी सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। कई बड़े स्टेशन पर उनकी एजेंसी ड्यूटी लगाई गई है स्टाफ को भी पहले से तैयार रखा गया है मंत्रालय ने यह भी कहा है कि ट्रेनों के आवागमन के समय समय पर सूचना के लिए अवस्था की गई है ।