Movie prime

हमास इजराइल युद्ध ने बिगाड़ दिए इन बड़ी कम्पनियो के शेयर मार्किट रंग ,इन बड़े बैंको समेत लगा इनको तगड़ा झटका

 

हमास - इजरायल युद्ध का असर  शेयर मार्केट के टॉप कंपनियों पर भी देखने को मिल रहा है।  यही वजह है किBSE-सेंसेक्स  की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप काफी नीचे आ गया। पिछले हफ्ते की तुलना में टॉप टेन कंपनियों के मार्केट  कैप में  1,52,979 करोड़ रुपए की गिरावट आई है । मार्केट कैप  में गिरावट पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 34876 करोड रुपए घट  कर 15 लाख 5531 करोड रुपए आ गया है

पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 34876 करोड रुपए घट  कर 15 लाख 5531 करोड रुपए आ गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद जिस कंपनी के मार्केट के में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी वो   टाटा ग्रुप की सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस है। tcs   के बाजार पंजीकरण में 27827 करोड़ करोड रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। टीसीएस का मार्केट के फिलहाल 12 लाख 78564 करोड़  रुपए रह गया है। 

बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मार्केट के में भारी गिरावट आई है

पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मार्केट के में भारी गिरावट आई है। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पंजीकरण 11 ,512 करोड रुपए घट  कर 5 लाख 2678 करोड रुपए रह गया है । वही एचडीएफसी बैंक का मार्केट के 10387 करोड़  रुपए की गिरावट के साथ 11,54,748.49   करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसी तरह आईसीआई बैंक का मार्केट के 13518 करोड रुपए घट  कर 6,53,120.67  करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसके अलावा FMCG कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर का मार्केट कैप 18103 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ  5,86,223 करोड़  रुपए पर पहुंच गया। वहीं बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 17171 करोड रुपए की गिरावट के साथ 4,70,574  करोड़ रह गया।  आईटीसी का मार्केट के 12 ,533 करोड़  रुपए की गिरावट के साथ 546537 करोड रुपए रह गया है।  वहीं भारतीय एयरटेल का 5,139.88  करोड रुपए की गिरावट के साथ  5,30, 896 करोड़  रुपए और इन्फोसिस का 1909 करोड़  रुपए घट कर   5,92,342 पर पहुंच गया है।