Movie prime

खुली सड़क पर स्केटिंग करती दिखी 'दादिज ',लेकिन सच्चाई जानकर हो जायेंगे हैरान

 

कुछ बुजुर्गइतने जिंदादिल  होते हैं कि उनकी जिंदादिली देखकर किसी को भी ताज्जुब हो जाए ऐसी कुछ बुजुर्ग  महिलाओं की तस्वीरें ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो खुली सड़कों पर  स्केटिंग करते हुए दिख रही है।   आप भी इन 'दादियों' के अंदाज को देखकर जरूर प्रभावित होंगे, तो एक बार फिर गौर से इन तस्वीरों को देखिए जो सोशल मिडिया में छायी हुयी है। 

इस तकनीक में हर किसी को हैरानी में डाल कर रखा है

दरअसल यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नतीजा है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इंटरनेट पर सनसनी फैलाई हुई है। हर दिन हमें इंटरनेट पर कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहता है। एक कलाकार  की कल्पना को अपना को पंख देती है। इस तकनीक में हर किसी को हैरानी में डाल कर रखा है । 

स्केटिंग नानी की पोस्टपर 85 हजार से अधिक लाइक आ चुके है

आशीष जोस नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में दिख रही ये बुजुर्ग महिलाएं दरअसल, एआई जेनरेटेड हैं जिसे मिडजर्नी जैसे ऐप जैसे उपयोग करके बनाया गया है। हालांकि तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। यह महिलाएं रियल नहीं बल्कि काल्पनिक रचना है। तस्वीरों को कैप्शन देते हुए ,आशीष ने लिखा ,स्केटिंग नानी। स्केटिंग नानी की पोस्टपर 85 हजार से अधिक लाइक आ चुके है।  एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'नो.. मैं तब तक बहुत खुश था जब तक कि मैंने साफ रूप से नहीं देखा और देखा कि यह फोटोशॉप्ड है। ' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नहीं ये असली हैं, मैं यहीं यकीन करना चाहता हूं।