टोलटैक्स को सरकार ला रही है जल्दी ही ये नया नियम ,जितना चलोगे उतना ही देना होगा टोल टेक्स
सड़कों पर परिवहन को विस्तार देने के लिए नित्य -प्रतिदिन भारत में नए नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं जिसमें एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रमुख है। अब वाहनों में नए नंबर प्लेट को लेकर जल्द ही तैयारी की जाने वाली है। कुछ समय पहले ही वाहनों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में तब्दील कराया गया था। देश भर में भी 6000 एक्सप्रेस वे के जाल से दो चीजें हुयी। लोग तेजी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंच रहे हैं और बहुत बार छोटी यात्रा करने वाले लोग भी पूरी यात्रा का खर्च टोल टैक्स के रूप में उठा रहे हैं।
टोल टैक्स देने के लिए नई व्यवस्था में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है
इस समस्या से निपटने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने' जितना इस्तेमाल उतना टोल' का कांसेप्ट लाया है। वाहनों में नया नंबर प्लेट दोबारा से लगाया जाएगा या फिर नंबर प्लेट के ऊपर जीपीएस चिप को पंच किया जाएगा जिससे टोल टैक्स काटने के लिए टोल वॉलेट से लिंक होगा। नेशनल हाईवे एक्सप्रेस वे पर सफर करते समय अब टोल टैक्स देने के लिए नई व्यवस्था में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
देशभर से टोल प्लाजा गायब हो सकता है लेकिन टोल टैक्स के रूप में नहीं गायब होगा
'न्यू टोल चिप जीपीएस 'वॉलेट के माध्यम से नेशनल हाईवे एक्सप्रेस वे पर सफर के दौरान जितना चलेंगे उसके इतने ही पैसे कटेंगे। अक्सर समाचारों के हेड लाइन में लिखा हुआ रहता है कि देश भर से टोल टैक्स गायब हो गया होगा अब तो हमारी बात समझ में आ रहा है की देशभर से टोल प्लाजा गायब हो सकता है लेकिन टोल टैक्स के रूप में नहीं गायब होगा। ज्यादा समझने की जरूरत नहीं है आप समझ रहे हैं कि जेब तो ढीली करनी ही पड़ेगी।