Movie prime

दोस्त ने किया फ़ोन तो चार्ज में लगे फोन को उठाना पड़ गया महंगा ,दोस्त ने जाकर देखा तो मिले उसके चीथड़े

 

उज्जैन से 40 किलोमीटर दूर बड़नगर में सोमवार को दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां डायवर्शन रोड पर रहने वाली 68 साल की बुजुर्ग दयाराम बारोड़ के घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे इसी दौरान उसे ब्लास्ट हुआ जिससे बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक चिथड़े उड़ गए। मौके से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली सिर्फ ओप्पो कंपनी का एक फोन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिला। 

मोबाइल से चार्जिंग लगी हालत में ही बात कर रहे होंगे

पुलिस ने मुंबई के मोबाइल के टुकड़ों को जप्त  करके जांच के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि मोबाइल से चार्जिंग लगी हालत में ही बात कर रहे होंगे इसी दौरान जब मोबाइल फटने से उसकी चपेट में आ गए। दयाराम को सोमवार को अपने दोस्त  दिनेश चावड़ा के साथ गमी के कार्यक्रम में इंदौर जाना था। दिनेश ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर उनके लिए भी इंदौर का टिकट ले लिया था जब काफी देर तक स्टेशन नहीं पहुंचे तो दिनेश ने उन्हें कॉल लगाया कॉल रिसीव करते ही मोबाइल बंद हो गया इसके बाद वह लगातार बंद आता रहा। इसके बाद दिनेश उन्हें खेत पर देखने पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को इस बात की खबर दी। 

सूचना पर टीआई मनीष मिश्रा और एसआई जितेंद्र पाटीदार मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग को गर्दन से लेकर सीने तक का एक हिस्सा और  एक हाथ पूरी तरह से उड़ा हुआ  मिला।  पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि कोई विस्फोट हुआ है। घटनास्थल पर ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन डिस मेंटल कंडीशन में मिला।  बिजली पॉइंट भी पूरी तरह से जला  हुआ था। मौके पर अन्य कोई विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री भी नहीं मिली है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल ब्लास्ट होने से ही बुजुर्ग की मौत होने की आशंका है। 


आपके साथ भी न ऐसा ऐसे में इन तीन गलतियों को करने से बचे 

  फोन को ओवरलोड ना रखें 

इस स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा ऐप और  मेटेरियल   होता है तो वह जल्दी हीट हो जाते हैं इसलिए मेमोरी को 70 से अस्सी परसेंट तक खाली रखें। 

ओरिजिनल चारजर ही लगाएं 


खरीदते वक्त फोन के साथ जो चारजर मिला है वह ओरिजिनल होता है डुप्लीकेट चारजर से बैटरी खराब होकर जल्दी हिट होने लगती है 

फोन चार्जिंग करते समय बात ना करें 

फोन चार्जिंग पर हो तो न खेम खेलें और न ही उससे बात करें।