Movie prime

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच होगी इस 2000 साल पुराने किले में ,यहां जाने कहा देखे सकेंगे इस फाइट को लाइव

 

'टेस्ला 'के सीईओ एलन मस्क और 'मेटा' के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के बीच की फाइट इटली के कोलेसियम  में होगी।  इस फाइट का पूरा मैनेजमेंट दोनों की फाउंडेशन कंपनी देखेगी। मस्क  ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी। मस्क ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में बताया कि ,फाइट का मैनेजमेंट मेरी और  जुकरबर्ग फाउंडेशन कंपनियां करेगी। इसका लाइव स्ट्रीम x प्लेटफार्म और मेटा यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर होगा। 

आगे का कैमरे के फ्रेम में सब कुछ प्राचीन रोम जैसा होगा

उन्होंने आगे का कैमरे के फ्रेम में सब कुछ प्राचीन रोम जैसा होगा इसलिए कुछ भी मॉडर्न नहीं होगा। मैंने इटली के प्रधानमंत्री और संस्कृति मंत्री से बात की है वह ऐतिहासिक स्थान पर सहमत हुए हैं। इटली के संस्कृति मंत्री  जेनारो सांगिउलिआनो   ने जुकरबर्ग से संपर्क कर इटली के कॉलेसियम में फाइट होस्ट करने का प्रस्ताव दिया था।  मस्क ने X  पोस्ट में बताया था कि  कोलेसियम  में फाइट होने की काफी चांस है। ऐतिहासिक धरोहर में शामिल कोलेसियम  2000 साल पुराना है और दुनिया के सात अजूबों में से एक है। पहले अमेरिका केवेगास ऑक्टागन में होने वाली थी। 


सीईओ मार्क जुकरबर्ग 26 अगस्त को टेस्ला के  सीईओ एलन मस्क के साथ फाइट करना चाहते हैं मस्क ने जब पहली बार मार्क जुकरबर्ग  पहली बार फाइट के लिए इन्वाइट किया था  तो जुकरबर्ग ने ये तारीख सजेस्ट की थी।  लेकिन मस्क ने अभी तक डेट कंफर्म नहीं की है। मस्क  ने हाल ही में अपनी पोस्ट में कहा था कि आज उनकी गर्दन और  अपर बैक  की MRI  होनी है MRI  होने के बाद सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए इस हफ्ते की आखिरी तक वह डेट की जानकारी देंगे। मस्क ने कहा की अगर लड़ाई छोटी होगी तो में   जीत सकता हूं मेरा वजन 136  किलो है । फाइट  से होने वाली कमाई से  बुजुर्गों को दान होगी।  मस्क और जुकरबर्ग ने कुछ ही समय पहले ही फाइट की तैयारी शुरू की थी ट्रेनिंग की तैयारी भी शुरू कर दी।