समय से पहले गर्मी आने से बढ़ी एसी कूलर की मांग ,फरवरी में ही बढ़ी 7 से 25 %बढ़ी कीमतें

इस महीने एसी फ्रिज की बिक्री 10 परसेंट से ज्यादा बढ़ी है। सॉफ्ट ड्रिंक ,दूध से तैयार पेय ,पानी और आइसक्रीम भी ज्यादा बिकने लगे हैं। इसी के चलते इनके दाम 7 से 25 परसेंट बढ़ गए हैं। आगामी महीनों में बिक्री और बढ़ने के आसार हैं ऐसे में कंपनियों ने उत्पादन बढ़ाना शुरू कर दिया है। दरअसल देश के उत्तरी और पश्चिमी देशों का तापमान कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
फरवरी में अमूमन ऐसा नहीं होता है इसी के चलते गर्मियों में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ने लगी है। नतीजतन एलजी ने तीन शिफ्ट में काम शुरू कर दिया है। गोदरेज अप्लायंसेस और पैनासोनिक जैसी कंपनियां भी एसी फ्रीज का प्रोडक्शन हंड्रेड परसेंट तक बढ़ा रही है।।
यह कंपनियां कर रही है सप्लाई बढ़ाने की तैयारी।
पेप्सीको
पूरी दुनिया में पेप्सीको की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज ने पिछले साल दिसंबर से इन्वेंटरी बढ़ाना शुरू कर दिया है। भारत में कंपनी के प्लांट की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ मध्यप्रदेश औरराजस्थान में दो प्लांट स्थापित कर रही है।
एलजी इंडिया
सीनियर जनरल मैनेजर कुलभूषण भारद्वाज ने कहा महंगाई होने के बावजूद कंज्यूमर ड्युरेबल्स की मांग नहीं घटी । इसी बीच गर्मी जल्दी शुरू होने से बिक्री 10 परसेंट ज्यादा बढ़ी है। ऐसे में हमने उत्पादन भी बढ़ाना शुरू कर दिया है।
गोदरेज अप्लायंसेज
बिजनेस हेड और एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कमल नंदी ने कहा हमारा अनुमान है कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष गर्मियों में सभी कूलिंग अप्लायंसेस लाइसेंस की बिक्री करीब 40 परसेंट तक बढ़ेगी।
पैनासोनिक
पैनासोनिक मार्केटिंग इंडिया के एमडी फूमियासू फुजिमोरी के मुताबिक, अप्रैल 2022 से अब तक एसी और फ्रिज जैसे कूलिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री 35% बढ़ी है। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ इसमें और तेजी के आसार हैं।