रोती हुई दुल्हन की भाई ने जबरन की विदाई, फिर लड़की ने जो किया देख लोगों को आई हंसी, बोले- अब ना बुलावे मम्मी,यमराज थोड़ी ना .....

किसी भी शादी में वैसे तो सभी रस्मो का अपना अलग महत्व होता है लेकिन विदाई के समय की ऐसी रसम होती है जो किसी लड़की के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होती। विदाई के समय एक लड़की अपने मां-बाप को छोड़ कर जा रही होती है वहां जहां उसने बचपन बिताया होता है आपने बहुत सारी ऐसी दुल्हनों को देखा होगा जो विदाई के समय खूब रोती है।
वैसे आजकल कुछ ऐसी लड़कियां भी हैं जो हंसते खेलते अपने ससुराल चली जाती है। पर आज का जो वीडियो आपके सामने आया वह सबसे अलग है । इस वीडियो में एक लड़की की जबरन विदाई दी जा रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की की शादी हो रही लेकिन विदाई की ससुराल जाने का नाम नहीं ले रही है।
ऐसे में उसके भाई को गोदी में उठा कर बाहर की तरफ ले जाना पड़ता है इस दौरान लड़की जोर जोर से रो रही है। "ओए मम्मी जल्दी बुला लिए...ओए मम्मी...ओए मम्मी पापा". इस वीडियो पर यूजर्स के ढेरों मजेदार रिएक्शन आए हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "पहले ढंग से चली तो जा". तो एक अन्य ने लिखा, "रोने का सोचा था पर हंसी आ गई"। एक और यूजर लिखते हैं, "अब ना बुलावे मम्मी...आज तो दावत होगी"।