Movie prime

नोएडा में जल्दी ही शुरू हो जाएगी देश की पहली पॉड टैक्सी सर्विस ,यहां जाने इसकी खासियत के बारे में

 

उत्तर प्रदेश के नोएडा में जल्दी ही देश की पहली 'पॉड टैक्सी' सर्विस शुरू होने वाली है।  यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल अथॉरिटी (YEIDA)  ने भारत की पहली  पॉड टैक्सी  के रिवाइज्ड प्रोजेक्ट बिड  को मंजूरी दी है।  YEIDA  ने केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे  कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ परामर्श के बाद रिवाइज्ड  प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। 

मंजूरी मिलने के बाद तो टैक्सी प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ,अब यमुना अथॉरिटी अपनी  रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार के पास भेज दी।  मंजूरी मिलने के बाद तो टैक्सी प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा।  उम्मीद जताई जा रही है कि यह प्रोजेक्ट 2024 के लास्ट तक पूरा हो जाएगा। उस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 810 करोड़ रुपए है। पॉड  टैक्सी नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को फिल्म सिटी से कनेक्ट करेगी।  शुरुआती अनुमान के अनुसार हर दिन लगभग 37000 लोग पॉड टैक्सी  के माध्यम से यात्रा कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक पॉड  8 लोग बैठ कर और13  यात्री खड़े होकर ही सफर कर सकते हैं। 

14.6 किलोमीटर के रूट में बनेंगे 12 स्टेशन


वर्तमान प्रोजेक्ट के अनुसार, पॉड टैक्सी-सर्विस के लिए 14.6 किलोमीटर के रूट में 12 स्टेशन बनेंगे। ये स्टेशन बनने की लिस्ट में फिल्म सिटी, हैंडीक्राफ्ट पार्क, सेक्टर 29, सेक्टर 32-33, MSME पार्क, अपैरल पार्क, टॉय पार्क सहित अन्य जगहें शामिल हैं।