Movie prime

कोमेडो ड्रेगन और अजगर की लड़ाई से कान उठा सोशल मिडिया ,यहां देखे वीडियो

 

सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े किस्से और वीडियो काफी वायरल होते हैं । इनमें से कुछ वीडियो तो हैरान करने वाले होते हैं। इस समय एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें एक  बड़े अजगर  और कोमोडो ड्रैगन  को एक दूसरे से लड़ते हुए देखा जा सकता है।हम यहां जो  वायरल वीडियो शेयर कर रहे हैं उसमें दोनों के बीच जबरदस्त फाइट नजर आ रही है । 

वीडियो में दिख रहा है कि कोमोडो  ने अजगर को खतरनाक तरीके से जकड़ लिया और उसकी गर्दन को बुरी तरह से काट लिया। जिगर को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उसने पूरी तरह से खुद को सरेंडर कर दिया है। वीडियो को कई कमेंट मिले हैं। 

A post shared by Big Cats India (@big.cats.india)

कोमेडो  ड्रैगन और अजगर की फाइट वीडियो देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा  एक यूजर ने लिखा- "मुझे यकीन है कि मिस्टर ड्रैगन ने इसे जीत लिया है"। दूसरे ने लिखा, "कोमोडो ड्रेगन शक्तिशाली हैं लेकिन वह जिस स्थिति में था उसे देखें। " तीसरे ने लिखा, RIP पायथन।