सीएम शिवराज सिंह चौहान का एलान ,अब इन महिलाओ को भी मिलेगा लाड़ली बहन योजना का लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 सितंबर को लाडली बहन योजना को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 21 वर्ष से अधिक उम्र वाली अविवाहित महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। सीएम चौहान ने घोषणा जबलपुर में निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा में कहीं। उन्होंने यहां जनसभा के साथ-साथ रोड शो भी किया था। वो समय से करीब 3 घंटे देरी में पहुंचे ।
उन्होंने बजरंगबली के मंदिर में पूजा करके उनका आशीर्वाद लिया
शिवराज सिंह ने पश्चिम और कैंट विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली उनका हेलीकॉप्टर शाम करीब 6:00 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचा। वे वहां से कैबिनेट मंत्री हरदीप डंग के साथ सीधे गढ़ा स्थित गौतम जी का मढ़िया पहुंचे । यहां उन्होंने बजरंगबली के मंदिर में पूजा करके उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मीडिया से कहा कि पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। बीजेपी सरकारजन हितेषी काम किये हैं उन्हें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। इस दौरान शिवराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलनाथ द्वारा पाटन में की गई 'संविधान बचाओ सभा बीजेपी पर नारे लगाए गए आरोपों पर पलटवार उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बोखलाए हुए है।
15 महीने की सरकार को जनता के हित की योजनाएं बंद कर दी थी
उन्होंने कहाँ की कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार को जनता के हित की योजनाएं बंद कर दी थी। कांग्रेसियों ने सनातन के खिलाफ जो बयान दिए हैं अपमान किया है उसके कारण जनता में आक्रोश है। इसलिए कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। मंदिर में बजरंगबली की पूजा करने के बाद सीएम चौहान सीधे मंच पर पहुंचे। उन्होंने यहां कांग्रेस पर जमकर शब्दों के बाण चलाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सवा साल सरकार रही. लेकिन, इतने समय में ही उन्होंने प्रदेश की महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाएं बंद कर दी थीं।