इन राज्यों में बन रहा है इन दो दिनों में बारिश के आसार ,यहां जाने कौनसे राज्यों में होगा गर्मी से हाल बेहाल

मौसम इन दिनों खूब करवट बदल रहा है कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी। फरवरी के महीने में भी झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। दिल्ली ,यूपी ,उत्तराखंड ,राजस्थान ,गुजरात और राज्यों के अन्य मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों को के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ सकती है ।
यह पंजाब और हरियाणा के आसपास में चक्रवात को सक्रिय कर सकता है
वहीं राहत की बात यह है कि कुछ इस समय मार्च के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना नजर आ रही है। स्काईमेट कि वेदर रिपोर्ट के अनुसार एक मध्यम तीव्रता वाले पश्चिमी 28 फरवरी को पश्चिमी हिमालय की तरफ बढ़ रहा है। यह पंजाब और हरियाणा के आसपास में चक्रवात को सक्रिय कर सकता है जिसके चलते अठाईस फरवरी और 2 मार्च के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पंजाब और उत्तरी हरियाणा में छिटपुट बारिश हो सकती है।
अगले 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान औसत से तीन से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने वाला है
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान औसत से तीन से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत के अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव बदलाव नहीं आने वाला है। वहीं उसके बाद से दो से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी आएगी। गुजरात में अगले दो से 3 दिनों तक कोई बदलाव नहीं आएगा फिर तापमान 3 डिग्री तक बढ़ जाएगा। वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो अगले 3 दिनों तक तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी शेष राज्यों में अगले 5 दिनों तक तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं आएगा। मौसम विभाग ने 25 से लेकर 27 फरवरी के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होगी। इसके अलावा हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है। वहीं 28 फरवरी को कश्मीर घाटी में और 1 मार्च को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है।