7 से 9 मई के बीच मौसम विभाग ने दी भारी बारिश कि चेतावनी ,मछुआरों को भी किया अलर्ट जारी

बारिश का मौसम है कुछ दिन और बना रह सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को चेतावनी जारी की कि 7 से 9 मई के बीच बंगाल की खाड़ी से चक्रवर्ती तूफान मचा एक्टिव हो जाएगा। इसकी वजह से न सिर्फ देश के पूर्वी हिस्सों में बारिश होगी बल्कि मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़, उड़ीसा ,बिहार ,झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम खराब है सकता है ।
मौसम मैं बदलाव से पंजाब ,हरियाणा और राजस्थान में नहीं बचेंगे
ऐसे में मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले 4 दिनों तक समुंदर से दूर रहने की सलाह दी है। यही नहीं देश के दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश होगी। जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों पर बर्फबारी की आशंका है। मौसम मैं बदलाव से पंजाब ,हरियाणा और राजस्थान में नहीं बचेंगे।
30 अप्रैल के बाद देश में कहीं भी लू चलने की खबरें नहीं आई है
मौसम विभाग के अनुसार इन 3 राज्यों में ओलावृष्टि की आशंका है। केरल महाराष्ट्र तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विभाग के अनुसार भारत में अब तक प्री मानसून सीजन में 28%% से ज्यादा बारिश हो गई है जबकि मध्य भारत में सामान्य से 268% ज्यादा बारिश हुई है वहीं 30 अप्रैल के बाद देश में कहीं भी लू चलने की खबरें नहीं आई है।