Movie prime

फिर से सुर्खियों में बाबा नित्यानंद ,शिष्या के यूएन में मीटिंग को लेकर फिर से आये चर्चा में

 

बाबा नित्यानंद एक बार फिर से सुर्खियों में है।  कुछ साल पहले इस बाबत पर भारत में रेप का आरोप और यौन शोषण के आरोप लगे थे जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोज में है लेकिन उसने 3 साल पहले अलग दीप  खरीद कर एक नया देश बना लिया  जिसका नाम उसने 'कैलासा' रखा है यहां  नित्यानंद की सरकार चलती है उसकी सेना भी। अभी हाल ही में उसने संयुक्त राष्ट्र की जेनेवा मीटिंग में अपने देश के प्रतिनिधि के तौर पर विजय प्रिया नित्यानंद को भेजा था इस मुद्दे पर यूएन  की तरफ से सफाई आ चुकी है। 

बाबा विजया नित्यानंद ,शिष्या विजया प्रिय नित्यानंद और कैलाशा देश में सुर्खियां बटोर रहे हैं

यूएन ने कहा कि  विजयप्रिया नित्यानंद ने एनजीओ प्रतिनिधि के तौर पर पब्लिक मीटिंग में भाग लिया। ऐसे में विजयप्रिया का वक्तव्य अप्रासंगिक है। इसके बाद अब नित्यानंद की प्रतिनिधि विजयप्रिया नित्यानंद ( खुद को यूनाइटेड स्टेट ऑफ कैलासा-यूएसके का अंबेस्डर बताती हैं) ने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया है। इसके बाद से बाबा विजया नित्यानंद ,शिष्या विजया प्रिय नित्यानंद और कैलाशा देश में सुर्खियां बटोर रहे हैं । 

विजय प्रिया ने साल 2014 में कनाडा के मेटोबा विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया था

सोशल मीडिया पर प्रोफाइल के मुताबिक फराटे दार अंग्रेजी बोलने वाली विजय प्रिया ने साल 2014 में कनाडा के मेटोबा विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया था।अंग्रेजी, फ्रेंच, क्रियोल भाषाएं जानती हैं। कॉलेज में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है और 2013-14 इंटरनेशनल ग्रेजुएशन स्टूडेंट स्कॉलरशिप भी मिली थी।हैरानी यह है कि बाबा नित्यानंद अपने देश 'कैलासा' को असली हिंदू राष्ट्र होने का दावा करता है। उसकी अपनी वेबसाइट है और दुनिया भर में उसके लाखों की संख्या में अनुयायी हैं।


 


 


 

null


विजयप्रिया का दावा है कि 150 देशों में कैलासा के दूतावास हैं

उनकी अपनी वेबसाइट के लाखों की संख्या में आई है इक्वाडोर के नजदीक मौजूद इस द्वीप देश की दूरी भारत से करीब 17 हजार किलोमीटर है। वैसे तो कैलासा बेवसाइट का दावा है कि दुनिया में उसके देश के नागरिक करीब 2 करोड़ हैं लेकिन यूएन (UN) में शामिल होने का दावा करने वाली विजयप्रिया नित्यानंद ने कहा है कि यहां की आबादी 20 लाख है। विजयप्रिया का दावा है कि 150 देशों में कैलासा के दूतावास हैं।