ऑटो ड्राइवर की बदल गयी किस्मत ,ड्रीम 11 में 1 करोड़ के साथ जीती एक ऑडी भी
May 2, 2023, 12:35 IST

आये दिन dream11 टीम बनाकर लाखों करोड़ जीतने वालों की खबर सामने आ रही है। एक बार फिर से इसी तरह की खबर मिली है जिसमें बिहार के गोपालगंज गोपालगंज के चतुर बांगहां गांव के रहने वाले नीतीश कुमार ने 1 पॉइंट 2 करोड रुपए जीत लिए हैं।
3 सालों में dream11 टीम बनाकर खेल रहे हैं
नीतीश ने बताया कि वह पिछले 3 सालों में dream11 टीम बनाकर खेल रहे हैं इसमें अब तक वह अपने 20,000 से अधिक रूपए गवां चुके हैं। लगातार हारने के बावजूद उन्होंने पैसा लगाना जारी रखा।
dream11 में 49 रूपये की टीम बनाया था
नीतीश ने यह भी बताया कि वह रोजी रोटी का खर्चा इ - रिक्शा चलाकर पूरा करते हैं। dream11 में 49 रूपये की टीम बनाया था जिसमें उसे करोड़ों रुपए का फायदा हो गया उसकी कीमत बदल गई है वह 1 पॉइंट 2 करोड़ों के साथ एक चमचमाती ऑडी कार भी जीत गया है।