Movie prime

अतीक और अशरफ की हुयी सबके सामने गोली मारकर हत्या ,लाइव हुआ ये पूरा मामला

 

माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ कि शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रहे थे पत्रकार साथ साथ चलते हुए अतीक और अशरफ  से सवाल कर  रहे थे  इसी बीच तीन हमलावर पुलिस सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए  अतीक के  सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग कर दी। दोनों के ही मौके पर मौत हो गई। 

प्रयागराज जेल में बंदअतीक के दूसरे नंबर का बेटा अली बेहोश हो गया 

 प्रयागराज के  पुलिस कमिश्नर अमित शर्मा ने बताया तीन हमलावर मीडिया कर्मी बनकर आए थे। हमले के तुरंत बाद तीनों ने सरेंडर कर दिया पुलिसतीनों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है। जिन्हे  हॉस्पिटल ले जाया गया है। अतीक के मरने की खबर सुनते ही प्रयागराज जेल में बंदअतीक के दूसरे नंबर का बेटा अली बेहोश हो गया। 

अतीक के दो नाबालिग बेटे ऐजम और आबान राजरूपपुर बाल सुधार गृह में बंद है

अतीक के दो नाबालिग बेटे ऐजम और आबान राजरूपपुर बाल सुधार गृह में बंद है। उनका टीवी के केबल कनेक्शन काट दिया गया है। हमले के तुरंत बाद यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार सीएम योगी से मिलने पहुंचे होगी। योगी ने  सभी अधिकारियों की बैठक के लिए बुलाया था। बैठक के बाद सीएम ने तीन सदस्य न्यायिक जांच कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है। घटना के बाद 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रदेश में धारा 144 लगाकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिंक टीम और SWAT (स्पेशल वेपन्स ऐंड टैक्टिक्स) टीम पहुंची हैं। संवेदनशील इलाकों में RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती की जा रही है।