अतीक अहमद को था महंगी गाड़ियों का शोक ,दिखाना चाहता था खुद को रोबिन हुड

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना शनिवार की रात 10:00 बजे की है। अतीक और अशरफ को प्रयागराज के अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था। जब हमलावरों ने गोलियां चलाई तो मीडिया कर्मी दोनों से सवाल-जवाब कर रहे थे। अतीक अहमद के सर में गोली लगी थी। पुलिस बताती है कि हमलावर मीडिया कर्मी बनकर आए थे।
लग्जरी गाड़ियों में सवारी करना और अपने काफिले में शामिल करना काफी पसंद था
अतीक के बारे में कहा जाता है उसे लग्जरी गाड़ियों में सवारी करना और अपने काफिले में शामिल करना काफी पसंद था। अतीक के पास लैंड क्रूजर ,मर्सिडीज ,एसयूवी कारे थी। इसके अलावा सबसे ज्यादा चर्चा उनकी हमर कार की होती है। अतीक ने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कानपुर में इस कार की जमकर शो-बाजी की थी।
कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की आखिरी डिजिट 786 थी
सबसे खास इस कार का नंबर था। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की आखिरी डिजिट 786 थी। दरअसल अतीक के बारे में मशहूर था कि वह रोबिन हुड इमेज का दिखावा करता था। यह भी कहा जाता है कि से अत्याधुनिक असलहो और लग्जरी गाड़ियों का जबरदस्त शौक था। देश में बिकने वाली महंगी लग्जरी गाड़ियां अक्सर अतीक के काफिले में देखी जाती थीं। कई बार वो इन बेशकीमती गाड़ियों की सवारी करता नजर आता था, तो कई बार ड्राइविंग सीट पर भी नजर आता था।