अपनी लग्जरी लाइफ को लकेर अशनीर ग्रोवर है चर्चा में ,कभी कियारा आडवाणी की वजह से होने वाला था डिवोर्स

2022 यह वो साल था जब 2007 में पहली बार शार्क टेंक पहली बार इंडिया में लॉन्च हुआ। इस शो के आते ही एक नाम बच्चों से लेकर बड़ों की जुबान पर छा गया वह नाम है अशनीर ग्रोवर का था। लोगों को अशनीर की हाजिरी जवाब भी और उनका नो नॉनसेंस एटीट्यूड काफी पसंद आता है। फिर आया साल 2023,शार्क टेंक सीजन 2 की घोषणा की। फैंस काफी उत्शहित हुए लेकिन इस बार एक ट्विस्टेड थे अशनीर अब इस शो अभी शो का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अअशनीर अब शार्क टैंक से भी बड़े ब्रांड बन चुके हैं।
इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक, हर जगह अशनीर और उनके वन-लाइनर्स छाए हुए थे
अशनीर किसी कंपनी का हिस्सा भी नहीं थे लेकिन उनकी प्रॉपर्टी लगातार बढ़ रही थी। इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक, हर जगह अशनीर और उनके वन-लाइनर्स छाए हुए थे। इसी बीच ने अपनी आत्मकथा दोगलापन रिलीज कर दी है। 2022 के शॉर्क अशनीर अब सेलिब्रिटी बन चुके हैं। फिलहाल तो उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की। संख्या को देखते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि दिल्ली एयरपोर्ट को पंजाब एयरपोर्ट घोषित कर देना चाहिए। सुनील ग्रोवर बचपन से एक शार्प स्टूडेंट रहे हैं। पांचवी कक्षा में पहली बार भी क्लास में फर्स्ट आये इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि अब जीवन में सिर्फ फर्स्ट रैंक ही लानी है। 12वीं कक्षा में 92 परसेंट आए उस समय में आईआईटी की तैयारी कर रही थी मजे की बात यह है कि आईआईटी के साथ अशनीर को दिल्ली की मशहूर सेंट स्टीफन कॉलेज में एडमिशन मिल गया। लेकिन उन्होंने आईआईटी को चुना और उन्होंने वहां से सिविल इंजीनियरिंग की। कम ही लोगों को मालूम है कि अशनीर ने 1 साल इंजीनियरिंग फ्रेंच में की है। दरअसल आईआईआईटी दिल्ली में इंजीनियरिंग करते समय अशनीर 1 साल के लिए स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत फ्रांस में इंजीनियरिंग करने का मौका मिला । ग्रेजुएशन के बाद अशनीर ने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है।
लग्जरी कारों के शौकीन- जोमेटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल को देख लगा स्पोर्ट्स कार्स का शौक
शार्क टेंक के प्रोमो में ही अशनीर अपनी ग्रीनप्रो से चलाते दिखे थे।प्रोमो ने अशनीर ने बताया कि मुझे रात में दिल्ली की सड़कों पर घूमना काफी पसंद है हालांकि अशनीर को लग्जरी कोर्स का शौक जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल से मिला। एक इंटरव्यू में अशनीर ने बताया था कि जोमेटो में हर नई फंडिंग के बाद फाउंडर दीपिंदर एक स्पोर्ट्स कार खरीद लेते थे। यह देख उन्होंने भी ठान लिया था कि जब फाउंडर बनेंगे तो उनके पास लग्जरी कारें ही होगी। मर्सेडीज से लेकर पोर्शे तक, सभी आलीशान कारें मौजूद हैं।उनकी सबसे फेमस कार Mercedes Maybach S650 हैं। इस कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपए है। वहीं अशनीर की ग्रीन Porsche Cayman की कीमत 1 करोड़ 30 लाख है। इन दो स्पोर्ट्स कार्स के अलावा अशनीर के पास Audi A6 भी मौजूद हैं।
न्यूज़ वायरल हुई अशनीर के पास ₹100000000 की डाइनिंग टेबल है
अशनीर के कार कलेक्शन की सबसे मजेदार बात ये है की वे मानते हैं कि सेकंड हैंड कार चला खरीदने स्क्रेच लगने का तनाव कम होता और मालिक बिना किसी झिझक के अपनी कार दौड़ा सकते है। भारत पे से बाहर होने के बाद अशनीर ही नहीं बल्कि उनके घर का डाइनिंग टेबल की खबरों में रहा था। न्यूज़ वायरल हुई अशनीर के पास ₹100000000 की डाइनिंग टेबल है हालांकि बाद में अशनीर ने इस गलत बताया था लेकि अशनीर ke के पास ₹300000000 का अपार्टमेंट जरूर है। अशनीर के पास साउथ दिल्ली के पंचशील pपार्क में डबल स्टोरी लेविस अपार्टमेंट है। यह घर 18000 स्क्वायर फीट एरिया में फैला है। अशनीर बताते हैं कि वे ड्रिंक नहीं करते लेकिन उनके घर के अंदर एक शानदार बार है। वो बताते हैं कि भले ही वे एक बूंद शराब नहीं पीते लेकिन उनके घर में 150 लीटर हर तरह की शराब मौजूद है। अशनीर ने अपने स्टार्टप्स के नाम पर विशेष ध्यान देते हैं उनका मानना है कि स्टार्टअप का नाम और सफलता एक दूसरे से जुड़े होते हैं। जब उन्होंने अपने स्टार्टअप का नाम 'भारत पे 'रखा था तब लोगों को लगता था कि यह कोई सरकारी कंपनी है जिससे लोगों को उनके स्टार्ट पर भरोसा होने लगा।
अब नए स्टार्टअप को लेकर अशनीर ने एक मजेदार घोषणा की है
अशनीर ने बताया कि ऐसा नाम उन्होंने जानबूझकर रखा। भारत के लिए शुरू होने के महज 3 साल के अंदर ही कंपनी का मूल्यांकन 20000 करोड रुपए हो गया था। आप ऐसे ही अभी अपने नए स्टार्टअप क्रिक-पे लेकर आ रहे हैं। क्रिक-पे एक फेंटेंसी स्टार्टअप होगा। अब नए स्टार्टअप को लेकर अशनीर ने एक मजेदार घोषणा की है। उनके अगले स्टार्टअप में जो एंप्लॉय 5 साल पूरा करेंगे उन्हें अशनीर ने गिफ्ट में मर्सिडीज देंगे।
किताब' दोगलापन' में खुलासा किया कि कियारा आडवाणी की वजह से लगभग उनका तलाक होने वाला था
अशनीर ग्रोवर ने अपनी किताब' दोगलापन' में खुलासा किया कि कियारा आडवाणी की वजह से लगभग उनका तलाक होने वाला था। दरअसल एक बार वे अपने दोस्त से शादी करने के बारे में पूछ रहे थे। उनके दोस्त ने उन्हें एक मैच मेकर के बारे में बताया। जब उसने मजे मजे में मेकर से अपने परफेक्ट मैच के बारे में पूछा तो उन्होंने आशनीर के लिए कियारा आडवाणी को एक परफेक्ट रूप मैच के रूप में सुझाया इसके बाद अशनीर ने मजाक में अपनी मां से बोल दिया अगर घर में आज शादी करता हूं तो मेरी शादी कियारा आडवाणी से होगी। यह बात समीर की पत्नी माधुरी जैन को बिल्कुल पसंद नहीं आई उन्होंने सुनील से बात करना बंद कर दिया अगले दिन आधे घंटे तक माधुरी ने अशनीर को खूब सुनाया। बताया जाता है की इसी लड़ाई में माधुरी ने अशनीर को शार्क र्क टैंक का हिस्सा बनने को कहा था और अमीर के पास हां कहने के सिवाय कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था।