क्या अच्छी सड़को की वजह से हो रहे है एक्सीडेंट ,यहां जाने सड़क सम्मोहन के बारे में जो है एक्सीडेंट का कारण

महाराष्ट्र में सड़क हादसों का सालाना 14 हजार के करीब मौते हो रही है। सड़क हादसों में मौत के मामले में देश में महाराष्ट्र का नंबर तीसरा है जबकि उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर और तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र में सड़क हादसों में वर्तमान में समृद्धि महामार्ग सबसे आगे है। जहां 4 महीने में 360 करीब सड़क हादसे हो चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि सड़क हादसों की वजह सड़क सम्मोहन बताई जा रही है।
हादसों की बड़ी वजह ड्राइवरों की लापरवाही ओवरस्पीडिंग और टायर फटना है
हाईवे पुलिस के मुताबिक ,सड़क हादसों की बड़ी वजह ड्राइवरों की लापरवाही ओवरस्पीडिंग और टायर फटना है। महाराष्ट्र हाईवे पुलिस के डीजी ,रविंद्र कुमार सिंघल ने कहा कि साउथ और नॉर्थ की लिंक करने वाला राज्य महाराष्ट्र है तो यहां से काफी गाड़ियां नीचे साउथ में जाती है या फिर वहां से ऊपर आती है। उसी समय एक्सीडेंट का काफी बड़ा आंकड़ा है। कुछ समय पहले ही एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई वह भी सुबह के टाइम हुआ था । हम देख रहे हैं कि ओवरस्पीडिंग से या फिर नींद आने से या दिन में देखे तो टायर फटने के कुछ मामले सामने आ रहे है।
सड़के सही हुयी है ताकि लोग समय पर पहुंच सके लेकिन इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। हादसे भी बढ़ रहे हैं खास कर समृद्धि महामार्ग पर। मुंबई से नागपुर तक जो पहला फेज बना है उस पर 360 से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं और 39 लोगों की मौत हो चुकी है । इसमें कई वजह हैं उनमें से एक है सड़क सम्मोहन।
#Vlog | क्या है सड़क सम्मोहन? बता रहे हैं मनोचिकित्सक डॉक्टर सागर मूंदड़ा pic.twitter.com/SVicxGlLoh
— NDTV India (@ndtvindia) May 26, 2023
एक तरफ चार लेन है दूसरी तरफ भी चार लेन है
मनोचिकित्सक डॉक्टर डॉ. सागर मूंदड़ा ने कहा है कि नए नए हाईवे बन रहे हैं। एक तरफ चार लेन है दूसरी तरफ भी चार लेन है। रोड एकदम चकाचक है कोई बाधा नहीं है बीच में कोई nhiआने वाला कोई टू व्हीलर नहीं आने वाला कोई उल्टी सीधी साइड से नहीं आने वाला और बस खाली रोड है। ऐसे में ड्राइवर को लगता है कि खाली सड़क कोई वादा नहीं है तो मैं रिलैक्स तरीके से गाड़ी चला सकता हूं मैं बता सकता हूं ऐसे समय में चालक बहुत ही रिलैक्स हो जाते हैं। सेकंड में हमसे गलती हो जाती है और क्रेश कर जाते हैं क्योंकि स्पीड भी बहुत ज्यादा होती है।