एप्पल के सीईओ देंगे अम्बानी फेमिली को स्टोर खोलने का इतना तगड़ा किराया ,जानकर शायद उड़ जायेंगे होश

भारत में पिछले दिनों पहले एप्पल स्टोर खुल गया जिसके चलते सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है । वहीं मुंबई में खुले पहले स्टोर का एक-एक कोना लोगों का दिल जीत रहा था। लेकिन क्या आपको पता है इस स्टोर के महीने का किराया किसी 2 बीएचके फ्लैट की कीमत से भी ज्यादा है। ववहीं अंबानी फैमिली के मॉल में खुले इस स्टोर के महीने का किराया जाकर कई लोगों को झटका लगने वाला है।
एप्पल कंपनी का स्टोर काफी शानदार है।
एप्पल स्टोर के लांच के मौके पर एक्ट्रेस मोनी रॉय पति के साथ पहुंची थी। जबकि इस इवेंट में माधुरी दीक्षित ,अरमान मलिक , नेहा धूपिया ,बोनी कपूर और अरमान मलिक भी नजर आये थे। रिलायंस जिओ वर्ल्ड ड्राइव मॉल में स्थित एप्पल कंपनी का स्टोर काफी शानदार है।मिडिया रिपोर्ट से बताया जा रहा है कि एनर्जी एफिशिएंट डिजाइन में बने इस स्टोर के महीने का किराया ₹4200000 है।
एप्पल के साथ 11 साल की डील की है
खबरों के मुताबिक मुंबई में अंबानी के स्वामित्व वाले मॉल ने लगभग 20800 वर्ग फुट की जगह के लिए एप्पल के साथ 11 साल की डील की है। वही स्टोर का किराया हर 3 साल में 15% बढ़ाया जाएगा और कंपनी पहले 3 सालों के लिए 2% रेवेन्यू शेयर योगदान के साथ ₹४२लाख महीने का किराया देगी। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने पिछले दिनों स्टोर का उद्घाटन किया था। वह स्टोर खुलने के साथ ही टीम कुक ने खुद गर्मजोशी से ग्राहकों का स्वागत किया । वहीं कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर टीम के साथ तस्वीरें शेयर की जो वायरल हो रही है।